WB News: बीरभूम धमाके पर बीजेपी ने बोला टीएसमी पर हमला, सुकांत मजूमदार ने मांगा सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा
बीरभूम में हुए बम धमाके पर भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है.
कोलकाता. बीरभूम में बम धमाकों और दो लोगों की मौत और फिर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ तिवारी को हटाये जाने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है. जिस पुलिस अधीक्षक को बागटुई नरसंहार के समय नहीं हटाया गया, अब तृणमूल के दो नेताओं की मौत के बाद क्यों हटाया गया? जबकि पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है.
बीजेपी ने मांगा सीएम से इस्तीफा
मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बागटुई नरसंहार मामले में एसपी को नहीं हटा कर छोटे अधिकारियों को हटाया गया था. सरकार ने उन्हें डीआइजी के रूप में पदोन्नति दी थी, लेकिन अब उन्हें क्यों हटाया जा रहा है. क्या मुख्यमंत्री को खुद इसकी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास पुलिस मंत्री का भी दायित्व है. राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी ही है, लेकिन पुलिस को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. उन्हें खुद ही इस्तीफा देना चाहिए.
माओवादियों को बनाया जा रहा है ढाल
मंत्री फिरहाद हकीम द्वारा हमले में माओवादियों के शामिल होने के बयान पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि अब माओवादियों को ढाल बनाया जा रहा है. जिम्मेदारी माओवादियों पर डाली जा रही है. उन्होंने आशंका जतायी कि पंचायत चुनाव के पहले हिंसा बढ़ेगी. बम विस्फोट की घटनाएं भी बढ़ेंगी. आपको बता दें कि बंगाल के बीरभूम में शनिवार देर रात बम से हमला किया गया था. इस घटना में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी.