धनबाद में इंटर फेल छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले में भाजपा ने SDM को ठहराया दोषी,मानसून सत्र में उठेगा मुद्दा
धनबाद में पिछले दिनों इंटर फेल स्टूडेंट्स पर हुए लाठीचार्ज में घायल छात्रों से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. इस मामले को मुद्दा बनाते हुए इसे झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने की बात कही. वहीं, राज्य सरकार से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.
Jharkhand News (धनबाद) : भाजपा ने शुक्रवार को धनबाद समाहरणालय में इंटर की फेल छात्राओं पर लाठीचार्ज के लिए प्रशासन खासकर एसडीएम को दोषी ठहराया है. कहा कि हेमंत सरकार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बजाय उन्हें बचाने में लगी है. रविवार को भाजपा की जांच टीम ने मामले में कई पक्षों से बातचीत की. घायलों तथा फेल छात्रों से घटना की जानकारी ली. जांच टीम में पूर्व विधानसभाध्यक्ष सह रांची के विधायक सीपी सिंह, चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू शामिल थे.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि SDM ने जिस तरह से खुद लाठी चलाया वह निंदनीय है. इसे कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. ऐसा लग रहा है कि जानबूझ कर छात्रों पर लाठी चलाया गया. विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाजपा इस मुद्दे को जोरदार तरीका से उठाते हुए सरकार को घेरेगी.
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब SDM को हटाना चाहिए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. भाजपा पर छात्रों के बहाने राजनीति करने के आरोप पर कहा कि मुख्य विपक्षी दल होने के नाते भाजपा हर मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. इस तरह की घटना से स्पष्ट है कि हेमंत सरकार का प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं है.
Also Read: झारखंड में इंटर फेल विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ धनबाद बंद का मिला-जुला असर,जगह-जगह प्रदर्शन
रोजगार नीति में कई खामियां
वहीं, पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार की तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियोजन को लेकर जारी नयी नीति में कई खामियां हैं. झारखंड के ऐसे कई मूलवासी हैं जिनके बच्चे किसी दूसरे राज्य से मैट्रिक, इंटर की पढ़ाई किये हैं. उन्हें भी नौकरी का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर विचार कर आगे की रणनीति तय करेगी.
शहीद निर्मल महतो हॉस्पिटल एंड कॉलेज (SNMMCH) में इलाजरत घायलों को देखने रांची विधायक सीपी सिंह, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी के अलावा धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, अपर्णा सेनगुप्ता, ढुलू महतो, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, संजय झा, मिल्टन पार्थसारथी भी मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.