Prayagraj News: बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात से बुलाए कार्यकर्ता, सौंपी यह अहम जिम्मेदारी

Prayagraj News: प्रयागराज और कौशांबी समेत पांचवें चरण की 61 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की पूरी फौज लगा दी है. पार्टी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बुला लिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 5:21 PM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पांचवें चरण में 61 सीटों पर मतदान होने हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर पार्टियों के पास सिर्फ 7 दिन ही बचे हैं. कम समय को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं भाजपा की बात करें तो प्रयागराज समेत कौशांबी और प्रतापगढ़ में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

उपलब्धियां गिनाने के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से बुलाए गए कार्यकर्ता

गौरतलब है कि संगठन की दृष्टि में सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. ऐसे में प्रयागराज और कौशांबी समेत पांचवें चरण की 61 सीटों पर जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की पूरी फौज लगा दी है. पार्टी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बुला लिए हैं. इनमें प्रमुख रूप से महिलाएं भी शामिल है.

Also Read: UP Election 2022: प्रयागराज में वायरल हुए ये डंडा गुरू, बीजेपी को जिताने के लिए सालों से चला रहे साइकिल
प्रयागराज की 12 सीटों में 9 बीजेपी के पास

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागराज की 12 सीटों में से 9 सीटें जीती थी. लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा होने के नाते भारतीय जनता पार्टी को अन्य प्रदेशों से प्रचार के लिए बड़ी संख्या में समर्थक बुलाने पड़े हैं. शहर की सीटें छोड़ दें तो गंगा पार और यमुनापार में बीजेपी को सपा से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके साथ ही बीजेपी पर कोविड महामारी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे भी भारी पड़ रहे हैं.

Also Read: UP Election: CM केजरीवाल का प्रयागराज दौरा जल्द, जिले की सभी सीटों पर AAP ने उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट
मेरा यूपी- मेरा गौरव अभियान के तहत मतदाताओं के बीच पहुंच रही बीजेपी

बीजेपी के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए दिल्ली से टीम के साथ प्रयागराज पहुंची अपूर्वा सिंह ने कहा, वह लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है. उन्होंने मीडिया से कहा, वह लोगों से मतदान की अपील के साथ ही भाजपा को उपलब्धियों को भी बताती है. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से सक्रिय हैं.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version