कोलकाता, अमर शक्ति : पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार अनंत महाराज गुरुवार को अपना नामांकन जमा किया. गुरूवार सुबह श्री महाराज राज्य विधानसभा में पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रामाणिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, भाजपा विधायकों में मनोज टिग्गा व शंकर घोष सहित अन्य नेता मौजूद थे. मंगलवार को ही भाजपा की ओर से दिए प्रस्ताव को अनंत महाराज ने स्वीकर कर लिया था.
बुधवार को श्री महाराज केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रामाणिक के साथ कोलकाता पहुंचे थे और विधानसभा आकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की थी. उल्लेखनीय है कि महाराज ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं और लंबे समय से अलग ग्रेटर कूचबिहार की वकालत करते रहे हैं. बंगाल की सात राज्यसभा सीटों के लिए 24 को मतदान होना है. उल्लेखनीय है कि भाजपा की तरफ से कई नाम चल रहे थे, लेकिन अंत में राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए, भाजपा ने अनंत महाराज को राज्यसभा भेजने का फैसला किया. कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के प्रमुख अनंत महाराज बंगाल से भाजपा के पहले प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा जा रहे हैं. वह लंबे समय तक अलग कूचबिहार राज्य की मांग कर रहे हैं.
Also Read: राज्यसभा चुनाव : ममता बनर्जी ने 6 उम्मीदवार उतारे, साकेत गोखले समेत 3 नये चेहरे, सुष्मिता व शांता का पत्ता कटा
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जिन 10 सीटों पर चुनाव हैं, उनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक सीट शामिल है. इन 10 सीटों पर 24 जुलाई को वोटिंग होगी.ऐसे में पार्टियों की ओर से तैयारियां शुरु हो गई है.
Also Read: पंचायत चुनाव : राज्य चुनाव आयोग का आदेश बंगाल के 20 बूथों पर होगा पुनर्मतदान