BJP Candidate List पर उठे सवाल तो बोले कैलाश विजयवर्गीय – ‘किसी से बातचीत को नहीं करना चाहता सार्वजनिक, बदल देंगे उम्मीदवार’

BJP Candidate List 2021 latest update :भाजपा की चौरंगी से उम्मीदवार शिखा मित्रा तथा काशीपुर-बेलगछिया के उम्मीदवार तरुण साहा द्वारा चुनाव न लड़ने की बात कहने के बाद भाजपा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पार्टी वहां से उम्मीदवार बदल देगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों ने चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2021 10:13 AM

BJP Candidate List 2021 : भाजपा की चौरंगी से उम्मीदवार शिखा मित्रा तथा काशीपुर-बेलगछिया के उम्मीदवार तरुण साहा द्वारा चुनाव न लड़ने की बात कहने के बाद भाजपा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पार्टी वहां से उम्मीदवार बदल देगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों ने चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की थी.

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि उनसे हुई बातचीत को सार्वजनिक नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी सहमति मिलने के बाद ही उन्हें उम्मीदवार बनाया गया. लेकिन अगर वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते, तो पार्टी को इससे कोई समस्या नहीं है. उनके पास कई उम्मीदवार हैं. वह उम्मीदवार बदल देंगे. श्री विजयवर्गीय ने एक बार फिर कहा कि बंगाल में भाजपा की ही सरकार बनेगी.

बताते चलें कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के रूप में अपने नाम की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. भाजपा ने घोषित अपनी सूची में पूर्व विधायक शिखा मित्रा को चौरंगी क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. अपने नाम की घोषणा पर शिखा मित्रा भाजपा नेतृत्व पर बरस पड़ीं. उन्होंने कहा कि अभी तक वह भाजपा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल ही नहीं हुई हैं, तो उनका नाम कैसे घोषित कर दिया गया. इस बारे में किसी ने उनसे कोई चर्चा ही नहीं की.

इसी तरह का हाल काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा का भी है. यहां से भाजपा ने तरुण साहा को उम्मीदवार घोषित किया है. लोगों को लगा कि बोरो एक के चेयरमैन व तृणमूल कांग्रेस के नेता तरुण साहा ही भाजपा के उम्मीदवार बने हैं. प्रभात खबर से बात करते हुए तरुण साहा ने कहा कि भाजपा ने जिस नाम की घोषणा की है, वह मैं नहीं हूं. हो सकता है कोई और तरुण साहा हो, क्योंकि वह भाजपा का उम्मीदवार कभी नहीं बनेंगे. राजनीति उनका पेशा नहीं है. वह नीति व आदर्शों के लिए ही राजनीति करते हैं. ऐसे में वह तृणमूल कांग्रेस के साथ बने हुए हैं.

Also Read: Bengal Assembly Election 2021: कांग्रेस नेता सौमेन मित्रा की पत्नी शिखा और TMC की माला साहा के पति तरुण को टिकट देकर बुरी फंसी BJP

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version