आगरा. आगरा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने इस बार फिर से अपना जलवा कायम किया है.महापौर की सीट पर सातवीं बार बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है.वहीं 57 पार्षद बने हैं. बीजेपी के खेमे में खुशी है. नगर निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से फिरोजाबाद रोड पर स्थित मंडी समिति में शुरू हो गई. शुरुआती दौर में बसपा से महापौर की प्रत्याशी लता बाल्मीकि बढ़त बनाए हुए थीं. और भाजपा की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर करीब 21000 वोटों से पीछे चल रही थी.
करीब 10 राउंड की गिनती होने के बाद हेमलता दिवाकर की जीत का आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ. शुरुआत में उन्होंने करीब ढाई हजार वोटों से बसपा प्रत्याशी लता बाल्मीकि को पीछे कर दिया. और फिर यह आंकड़ा करीब 50,000 तक पहुंच गया. सभी 21 राउंड की गिनती होने के बाद जिला निर्वाचन आयोग की जानकारी के अनुसार भाजपा की प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने 108654 वोटों से बसपा की महापौर प्रत्याशी लता बाल्मीकि को हरा दिया.
नगर निकाय चुनाव में कुल मिले मतदान की संख्या की बात की जाए तो बहुजन समाज पार्टी की महापौर प्रत्याशी को 159380 वोट मिले और बीजेपी को 267792 वोट मिले साथ ही 242 बैलेट वोट मिले. वहीं आगरा में सबसे ज्यादा पार्षद पद पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार बीजेपी को पांच अधिक पार्षद मिले हैं. बीजेपी कुल 57 वार्डों में विजय हुई है. वही बहुजन समाज पार्टी ने 27, निर्दलीय प्रत्याशियों ने 11, सपा ने 3 और कांग्रेस ने एक वार्ड पर जीत दर्ज कराई हैं.