WB Panchayat Election: पश्चिम बंगाल के दौरे पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दो दिवसीय बंगाल यात्रा शुरु हो चुकी है. वह आज पूर्व बर्द्धमान और पूर्व मेदिनीपुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
JP Nadda in West Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को पूर्व बर्द्धमान और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा शुरू किया और राज्य में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की. इससे पहले वह 19 जनवरी को राज्य में आए थे.
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
भाजपा के एक नेता ने कहा बंद कमरे में हुई संगठनात्मक बैठक के दौरान नड्डा जी ने राज्य के नेताओं से तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ लड़ने को कहा.नड्डा आज पहले पूर्व बर्द्धमान में पूर्वस्थली में काली मंदिर जाएंगे और फिर नजदीक के एक मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
मेदिनीपुर में भी करेंगे जनसभा
इसके बाद वह पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे. कांथी विपक्ष के नेता और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी का गृह नगर है. नड्डा के कार्यक्रम देशभर में उन 144 लोकसभा सीटों पर अपने संगठन को मजबूत करने के भाजपा नेतृत्व के ‘प्रवास’ अभियान का हिस्सा हैं जिन पर पार्टी 2019 के चुनावों में मामूली अंतर से हार गयी थी.अगले कुछ महीनों में नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12-12 रैलियों को संबोधित करेंगे. बहरहाल, राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने नड्डा के दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है.
बीरभूम में शुभेंदु ने बोला था टीएमसी पर हमला
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी बीरभूम में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर जमकर बरसे. राज्य से तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से किया. उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकका माहौल है. एक व्यक्ति का राज हो गया है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. राज्य में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.