14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट प्रतिनिधिमंडल का आज संदेशखाली दौरा, इलाके बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जैसा कि मैंने सोमवार को घोषणा की थी कि 15 फरवरी को मैं स्थानीय लोगों से मिलने के लिए संदेशखाली ब्लॉक जाऊंगा. पुलिस को मुझे रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) में पिछले कुछ दिनों से हंगामा जारी है. स्थानीय निवासियों से मिलने जाने को लेकर भाजपा और पुलिस के बीच हुई झड़प के कारण बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बीमार पड़ गये. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली जा रहे हैं. परिणामस्वरूप, नये सिरे से अशांति फैलने का खतरा है. जिसके चलते इलाके में पुलिस को तैनात किया गया है. सड़क पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है.

संदेशखाली जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करूंगा : शुभेंदु अधिकारी

सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा के अभियान के कारण बशीरहाट और ताकी में मंगलवार और बुधवार को दंगे हुए. बीजेपी विधायक आज यानी शुक्रवार को विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में संदेशखाली जाने वाले हैं. इस बीच, भाजपा की पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम भी संदेशखाली के लिए रवाना हो रही है. अनुसूचित आयोग के सदस्य भी आज उस क्षेत्र में जा रहे हैं. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी भी पीड़ित ग्रामीणों से बात करने संदेशखाली जाएंगे. वामपंथियों को भी जाना है.इसलिए पुलिस पहले से ही तैयार है. सड़क पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है.

Also Read: Mamata Banerjee : संदेशखली कांड को लेकर बोलीं ममता बनर्जी,राज्य सरकार उठा रही उचित कदम,राज्यपाल पर किया कटाक्ष
एसपी ने संदेशखाली अभियान रद्द करने का किया अनुरोध

शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि एसपी ने पहले ही उन्हें मेल कर अपना संदेशखाली अभियान रद्द करने का अनुरोध किया है. इसकी वजह धारा 144 बताई गई है. हालांकि, विपक्ष के नेता अपने रुख पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे उन इलाकों में जाएंगे जहां धारा 144 लागू नहीं है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जैसा कि मैंने सोमवार को घोषणा की थी कि 15 फरवरी को मैं स्थानीय लोगों से मिलने के लिए संदेशखाली ब्लॉक जाऊंगा. पुलिस को मुझे रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. गौरतलब है कि भाजपा और अन्य विपक्षी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए संदेशखालि क्षेत्र में और उसके आसपास भारी पुलिस दल तैनात किया गया है।

Also Read: पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य भाजपा विधायकों को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें