15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल चुनाव 2022: भाजपा की सूची में बड़ा फेरबदल, चम्बा से इंदिरा की जगह नीलम को दिया टिकट

हिमाचल चुनाव 2022: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी हिमाचल चुनाव 2022 के लिए प्रथम सूची में जारी विधानसभा चम्बा में घोषित उम्मीदवार श्रीमती इंदिरा कपूर के स्थान पर श्रीमती नीलम नय्यर को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति प्रदान की है

हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है. लेकिन एक सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. पहली सूची में चम्बा सीट से श्रीमती इंदिरा कपूर को पार्टी ने टिकट दी थी, लेकिन अब उस सीट से उनका नाम काट दिया गया.

चम्बा सीट से भाजपा ने इंदिरा की जगह नीलम नय्यर को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा विधानसभा सीट से पहले श्रीमती इंदिरा कपूर को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अचानक उनकी जगह श्रीमती नीलम नय्यर को पार्टी ने टिकट दे दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रथम सूची में जारी विधानसभा चम्बा में घोषित उम्मीदवार श्रीमती इंदिरा कपूर के स्थान पर श्रीमती नीलम नय्यर को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति प्रदान की है.

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: 7 बार रहे विधायक, बेटे के लिए छोड़ दी कुर्सी, महेंद्र सिंह दिखाएंगे जीत की राह!

भाजपा ने पहली सूची में 62 और दूसरी में 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की

बीजेपी ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को 6 उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. पार्टी ने इससे पहले 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. दूसरी सूची में भाजपा ने देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को टिकट दी. इसके साथ ही भाजपा ने राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

भाजपा ने 6 महिलाओं को दिया टिकट

भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल थे. पार्टी ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया था, जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव किया. पहली सूची में भाजपा ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था जबकि दूसर सूची में एक महिला को उम्मीदवार बनाया गया है. इस प्रकार भाजपा ने कुल 68 सीटों में से छह पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं.

बीजेपी ने जिन सीटों को लेकर आखिरी सूची जारी की, उसमें पिछले चुनाव में हो चुकी है पार्टी की हार

भाजपा की दूसरी सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. ज्वालामुखी सीट पर पिछले चुनाव में रमेश धवाला ने जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है. उन्हें देहरा से उम्मीदवार बनाया गया है. देहरा से पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले रविंद्र सिंह रवि को इस बार भाजपा ने ज्वालामुखी से चुनाव मैदान में उतारा है.

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है. राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पार्टियों की मौजूदा स्थिति

हिमाचनल प्रदेश विधानसभा में इस समय भाजपा के 43 जबकि कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. सदन में दो निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें