केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात करने और कोलकाता लौटने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘कार्रवाई की जाएगी.’ इसके बाद ईडी ने मंगलवार सुबह से राज्य भर में कुल 6 स्थानों पर कार्रवाई शुरू की है. मूल रूप से बताया जा रहा है कि यह जांच 100 दिन के काम में चोरी के आरोप को लेकर चल रही है. ईडी की कार्रवाई के दौरान बीजेपी ने एक बार फिर राज्य विधानसभा में हंगामा किया. उनकी मांग है कि विधानसभा में 2 लाख करोड़ रुपये की चोरी पर चर्चा करने की अनुमति दी जानी चाहिए. हालांकि जब सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी गई ताे भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वाॅकआउट कर दिया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही सीएजी रिपोर्ट पर कड़ा विरोध जता चुकी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सख्त भाषा में पत्र लिखा था, लेकिन बीजेपी राजनीति तौर पर इस मामले को विधानसभा में ले आई. कुछ दिन पहले ही राज्य की वित्तीय रिपोर्ट में सीएजी ने कहा था कि उन्हें वित्तीय वर्ष 2002-03 से वित्तीय वर्ष 2020 तक 2 लाख 29 हजार करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब नहीं मिला है. यानी राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए आवंटित धन के खर्च का उचित हिसाब नहीं दिया है.