प्रतिशोध की राजनीति कर रही भाजपा जवाब देगी बंगाल की जनता : अभिषेक बनर्जी

नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के मटियाली प्रखंड में आयोजित सभा के दौरान सांसद अभिषेक बनर्जी ने उत्तर बंगाल में भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद पर कहा कि बंगाल के लोग बंद का समर्थन नहीं करते.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 12:11 PM
an image

पंचायत चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा शुरू किये गये जनसंपर्क अभियान ‘तृणमूले नबो जोआर’ (तृणमूल में नयी लहर) का शुक्रवार को चौथा दिन पूरा हुआ. इस दिन सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र में दो और माल विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया. इस दिन भी उन्होंने भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के मटियाली प्रखंड में आयोजित सभा के दौरान सांसद अभिषेक बनर्जी ने उत्तर बंगाल में भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद पर कहा कि बंगाल के लोग बंद का समर्थन नहीं करते. यदि ऐसा नहीं होता, तो तृणमूल की सभा में लोगों की भीड़ नहीं उमड़ती. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण भाजपा नीत केंद्र सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. बंगाल को मिलने वाली बकाये राशि का भुगतान नहीं कर रही है.

इसका जवाब, अब बंगाल की जनता ही देगी. आम लोगों ने भाजपा को जिस उम्मीद के साथ वोट देकर विजयी बनाया, उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पायी है. भाजपा ने इस जलपाईगुड़ी जिले में गत पंचायत चुनाव में चार पंचायतों पर जीत हासिल की, लेकिन तृणमूल सरकार ने उन पंचायत इलाके में रहने वाले लोगों के साथ कभी पक्षपात नहीं किया, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ वहां के लोगों को भी मिला.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी काे सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट से दो अलग-अलग मामलों में मिली राहत

Exit mobile version