प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन: बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने इमरजेंसी को बताया काला कानून, बोले-तरक्की की राह पर है देश
बीजेपी सांसद व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के युवराज विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताते हैं. उन्हें पहले अपनी दादी के काले कानून को याद कर लेना चाहिए. किस तरह से देशभर में इमरजेंसी जैसे काले कानून को लागू किया गया था.
सरायकेला: स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला में भाजपा जिला कमेटी द्वारा जिला स्तरीय प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का काम किया गया है. प्रधानमंत्री ने देश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाते हुए मेक इन इंडिया के तहत मेड फॉर ग्लोबल की राह पर अग्रसर किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 1975 में 25 जून को ही इमरजेंसी लागू करके लोकतंत्र की हत्या की गयी थी. संविधान की धाराओं के साथ मनमाने ढंग से छेड़छाड़ किया गया था. अभिव्यक्ति की आजादी पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी थी. देश में प्रेस-मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी. इमरजेंसी के दौरान 1 लाख 27 हजार लोगों को नजरबंद कर दिया गया था.
इमरजेंसी को बताया काला कानून
बीजेपी सांसद व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के युवराज विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताते हैं. उन्हें पहले अपनी दादी के काले कानून को याद कर लेना चाहिए. किस तरह से देशभर में इमरजेंसी जैसे काले कानून को लागू किया गया था. उस समय देश का लोकतंत्र खतरे में नहीं था किंतु जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की बुलंदियों को छू रहा है, तब देश का लोकतंत्र खतरे में बताने वाले कांग्रेस को इतिहास को याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रही है. यह लड़ाई लोकतंत्र की आजादी की लड़ाई है. इसके तहत प्रदेश के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध सम्मेलन कर लोगों को अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए भाजपा का साथ देने की अपील की है.
प्रबुद्धजन हैं समाज के इंजन
जिलाध्यक्ष विजय महतो ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबुद्ध जन समाज के इंजन होते हैं. इस वजह से उनकी जिम्मेदारियां भी बड़ी हैं. आप से आग्रह है कि आप अपने संपर्क के लोगों को जागरूक करें. वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे ने कहा कि विदेशों में पीएम मोदी का जैसा सम्मान हो रहा है, वह हम सब को गौरवान्वित करता है. प्रबुद्ध नागरिक डॉ पीके पति ने कहा कि भाजपा के डीएनए में देशभक्ति है. जिला भाजपा को बार-बार प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन करना चाहिए. गणेश महाली ने कहा कि आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी.
इन्होंने भी किया सम्मेलन को संबोधित
कार्यक्रम को भाजपा नेत जेबी तुबिद, चैंबर के प्रदीप चौधरी, रमेश हांसदा, विनोद श्रीवास्तव, उदय सिंहदेव, शैलेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन के प्रभारी मनोज चौधरी ने किया. मौके पर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, रामनाथ महतो, कर्नल आर पी सिंह,जिला प्रवक्ता सोहन सिंह, श्रीमती सारथी महतो, कैप्टन सुखदेव सिंह, शकुंतला माहली, राकेश सिंह, राजा सिंहदेव, राकेश मिश्रा, मंजू बोदरा, रीता दुबे, बद्री दरोगा, अमित सिंहदेव, सूर्या देवी, पिंकी मोदक, राजकुमार सिंह, मनोज तिवारी, निरंजन मिश्रा, ब्रह्मानंद झा सहित कई उपस्थित थे.