12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा 5000 करोड़ की धान खरीद घोटाला का बम

West Bengal News, Paddy Procurement Scam, BJP, AITC: राज्य में किसानों से धान की खरीद में पिछले 5 वर्षों में करीब 5 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. श्री विजयवर्गीय ने इस संबंध में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर भी निशाना साधा.

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के सातवें चरण की वोटिंग से पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार के धान खरीद में 5000 करोड़ रुपये के घोटाला का भंडाफोड़ करने का दावा किया. कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके कई सबूत मीडिया के सामने पेश किये.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में किसानों से धान की खरीद में पिछले 5 वर्षों में करीब 5 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. श्री विजयवर्गीय ने इस संबंध में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर भी निशाना साधा. कहा कि केंद्र सरकार की ओर से धान की खरीद मूल्य के संबंध में सभी राज्यों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) भेजी जाती है.

इसी एमएसपी पर राज्य सरकारें किसानों से धान की खरीद करती हैं. लेकिन, सूचना का अधिकार के तहत ली गयी जानकारी में देखा जा रहा है कि बंगाल में एमएसपी पर कुछ ही किसानों से धान की खरीद की गयी. अधिकतर किसानों से दलालों ने कम कीमत पर धान की खरीद की. देखा गया है कि किसानों को नकद पैसे दिये गये, जबकि देने का नियम चेक से है.

Also Read: बेबुनियाद दावे कर रहीं ममता बनर्जी, तृणमूल सुप्रीमो के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा- जो वोटर को डरायेगा, उस पर कार्रवाई होगी

उन्होंने कहा कि कितने किसानों से कितने धान की खरीद की गयी, इस संबंध में कोई रिकॉर्ड राज्य सरकार के पास नहीं है. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आरटीआइ का जवाब मिलने में देरी हुई. यहां आरटीआइ से जानकारी निकालना बेहद कठिन है. पश्चिम बंगाल देश में इकलौता राज्य है, जहां आरटीआइ का जवाब नहीं दिया जाता.

Undefined
सातवें चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा 5000 करोड़ की धान खरीद घोटाला का बम 4

कैलाश विजयवर्गीय ने खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर भी निशाना साधा. कहा कि पिछले तीन चुनावों में उनकी संपत्ति में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. नोटबंदी के दौरान उनके घरवालों ने करोड़ों रुपये बैंक में जमा कराये. भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद इसकी जांच करायी जायेगी.

Also Read: बांग्लादेश से सटी 12 सीटों पर सातवें चरण में हो रहा मतदान, 9 सीटों पर लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का है कब्जा

साक्ष्यों के साथ भ्रष्टाचार का खुलासा करने का दावा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने धान खरीद में 5000 करोड़ रुपये का गबन किया है. इसके साथ ही आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के बांग्लादेश में मकान हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

Undefined
सातवें चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा 5000 करोड़ की धान खरीद घोटाला का बम 5
कौन हैं ज्योतिप्रिय मल्लिक, कितनी है उनकी संपत्ति

ज्योतिप्रिय मल्लिक बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में खाद्य मंत्री हैं. वह उत्तर 24 परगना जिला के टीएमसी जिलाध्यक्ष भी हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जितनी भी आनाज की खरीद हुई या जनवितरण प्रणाली के जरिये उन्हें बांटा गया, इसका सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: मिलिए, बंगाल के हेवीवेट नेता और मंत्री से, सातवें चरण में दांव पर है इनकी प्रतिष्ठा

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि देना चाहती थी, इसकी सूची मांगी गयी, लेकिन राज्य सकरार ने सूची अभी तक उपलब्ध नहीं करायी. बंगाल के पास इस तरह की कोई सूची नहीं है.

Undefined
सातवें चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा 5000 करोड़ की धान खरीद घोटाला का बम 6
ऐसे बढ़ी खाद्य मंत्री की संपत्ति

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की संपत्ति लाखों में थी, जो कुछ ही वर्षों में करोड़ों में पहुंच गयी. उन्होंने जब चुनाव लड़ना शुरू किया था, उनकी संपत्ति 5 लाख रुपये थी. वर्ष 2011 में 5 लाख रुपये बढ़कर 81 लाख, वर्ष 2016 में 1.52 करोड़ और वर्ष 2021 में 6 करोड़ 29 लाख हो गयी. साल्टलेक में उनका मकान है. बांग्लादेश में भी उनकी प्रॉपर्टी है. उनकी बेटी ने नोटबंदी के दौरान तीन करोड़ 37 लाख रुपये बैक में जमा कराये थे. उन्होंने अपनी आदमनी का जरिया ट्यूशन बताया था.

Also Read: सातवें चरण में 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, जानें क्या है चुनाव का गणित केंद्र ने गरीबों के लिए अनाज भेजे, टीएमसी ने बाजार में बेच दिये

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो आनाज गरीबों को निःशुल्क बांटने के लिए भेजे थे, उन्हें बाजार में बेच दिया गया. इसी कारण इस सरकार को चावल चोर सरकार कहा जाता है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें