11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संचालन के लिए भाजपा ने बनायी कमेटी, दिये सफलता के मंत्र

प्रभारी शशि भूषण भगत ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा के लिए अलग-अलग चुनाव कार्यों को संचालित करने के लिए कमेटी और प्रभारी बनाये गये हैं.


हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संचालन के लिए भाजपा ने 38 कमेटी बनायी है. भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुधवार को कैनरी इन होटल में हुई. हजारीबाग लोकसभा चुनाव प्रभारी शशि भूषण भगत, संयोजक टुन्नू गोप, सांसद जयंत सिन्हा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक मनीष जायसवाल समेत हजारीबाग-रामगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित हुए. प्रभारी शशि भूषण भगत ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा के लिए अलग-अलग चुनाव कार्यों को संचालित करने के लिए कमेटी और प्रभारी बनाये गये हैं.

भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य दलों की तुलना में लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा काफी आगे है. आज की बैठक में पांच विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को जवाब देही सौंपी गयी है. सभी कार्यकर्ता को काम, चुनाव कार्य में भागीदारी सुनिचित की जा रही है. बैठक में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, लोकनाथ महतो, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रवीण मेहता, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, रंजीत सिन्हा, सवरमल अग्रवाल, सुदेश चंद्रवंशी, हरीश श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्रा, केपी ओझा, बटेश्वर मेहता, देवकी महतो, नाराणय चंद्र भोमिक, अमरेंद्र गुप्ता समेत कई नेताओं ने बैठक में अपने- अपने विचार रखे. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा, बड़कागांव विधानसभ, मांडू विधानसभा, रामगढ़ विस व बरही विस के लिए चुनाव के दौरान पार्टी नीति व सिद्धांत के तहत कार्य करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें