गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गांधीनगर से भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद थे.
अल्पेश ठाकुर ने गुजरात में 150 सीट जीतने का किया दावा
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने सवंददाताओं के साथ बातचीत में दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, गुजरात चुनाव हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. अतीत में यहां कमल खिला था और भविष्य में भी कमल की खिलेगा. 150 सीटों के साथ भाजपा गुजरात में सरकार बनायेगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा न केवल गांधीनगर जीतेगी, बल्कि अहमदाबाद में भी बीजेपी की जीत तय है.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: अमरेली सीट पर कांग्रेस के छूट रहे हैं पसीने! चौथी बार जीत आसान नहीं
BJP Gandhinagar South candidate Alpesh Thakor files nomination for Gujarat Assembly Election
Read @ANI Story | https://t.co/wrWYuiJnG5#AlpeshThakor #GujaratElections2022 #GujaratAssemblyPolls #BJP #bhupendrapatel pic.twitter.com/wAuR6HYglW
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2022
अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अल्पेश ठाकुर ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा, गुजरात में कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है, उसके किसी भी नेता के पास जनाधार नहीं है. जो लोग यह कह रहे हैं कि गुजरात में कांग्रेस चुपचाप काम कर रही है, तो उन्हें पता होना चाहिए कि वे गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस का कोई आधार नहीं है. इसके नेता आपस में लड़ रहे हैं और हार गये हैं. इसलिए गुजरात में आम आदमी पार्टी की चर्चा हो रही है.
अल्पेश ठाकुर ने किया जीत का दावा
पूर्व कांग्रेसी नेता अल्पेश ठाकुर ने नामांकन के बाद जीत का दावा किया. उसके पास कोई राजनीतिक चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा , मैंने यहां लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने आगे कहा, उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. ठाकुर ने जीत के बाद उनका अपने क्षेत्र के विकास के बारे में जो सोच रखा है, उसके बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया, अगर वह चुनाव में जीत जाते हैं, तो बुनियादी ढांचे, स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए काम करेंगे.
ओबीसी समुदाय के नेता के रूप में है अल्पेश ठाकुर की पहचान
अल्पेश ठाकुर की पहचान ओबीसी समुदाय के नेता के रूप में है. उन्होंने कहा, उन्होंने आबीसी समुदाय के लिए पहले भी काम किया और चुनाव में जीत दर्ज करते हैं, तो आगे भी काम करेंगे. मालूम हो अल्पेश ठाकुर ने 2019 में भाजपा ज्वाइन किया था. इससे पहले कांग्रेस की टिकट से उन्होंने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था.