उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बरेली मंडल की 25 विधानसभा सीटों पर फरवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना जताई है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों को चुनावी तैयारियां पूर्ण करने को कहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने की सलाह दी.
बीएल संतोष ने कहा कि हर विधानसभा में 25-25 ऐस बूथ बनाएं. जिसमें 100 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएं. जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को कहा. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव का आवेदन करने वाले दावेदारों के साथ संघ कार्यकर्ताओं को कहीं ना जाने की सलाह दी .
संगठन महामंत्री ने कहा कि टिकट बंटवारे का फैसला प्रदेश हाईकमान करेगा. प्रदेश स्तर पर ही आवेदन करें. भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को नसीहत दी की सक्रिय कार्यकर्ता आवेदन करने वाले दावेदारों के साथ बिल्कुल भी किसी प्रोग्राम में ना जाएं. टिकट होने के बाद प्रत्याशियों का मन से चुनाव लड़ाएं.
वित्त मंत्री से की चुनावी गुफ्तगू- चुनावी तैयारियों को लेकर यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से काफी देर तक गुफ्तगू की. इसके साथ ही नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्यआदि से अलग-अलग बात की.
इस दौरान उन्होंने बरेली की मंडल की 25 सीटों पर चुनाव जीतने के बारे में भी बातचीत की. यह सीटें कैसे दोबारा भाजपा की झोली में आएगीं. यह भी जाना.
केंद्र-प्रदेश की योजनाओं का करें बखान- भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखने को कहा. बोले,जनता को योजनाओं की जानकारी दें. जिससे जनता जान सके कि भाजपा की सरकार में कितना विकास हुआ है.
Also Read: बरेली के किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का घेरा घर, जमकर की नारेबाजी, जानिए वजह
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद