12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में यूपी के भाजपा प्रभारी ने कहा- भारत पहला देश जहां पर 80 करोड़ लोगों को फ्री मिल रहा पांच किलो अनाज

यूपी के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि भारत पहला देश है, जहां 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज मिल रहा है. 5 लाख से ज्यादा परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश सशक्त, स्वाभिमानी और आर्थिक रूप से संपन्न हुआ है. जिससे गांव के बुनियादी ढांचे से लेकर गरीबों, किसानों की स्थिति मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुशासन और सेवा के लिए पूरी दुनिया में अब जानी जा रही है, यह पहला देश है, जहां 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज मिल रहा है. 5 लाख से ज्यादा परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि विकास और विरासत को देखेंगे, तो इसी मोदी राज में चार धाम से लेकर अयोध्या, मथुरा, काशी का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि विरासत को मजबूत करने का काम मोदी सरकार ने किया है.

बालासोर रेल हादसे पर बोलने से बचते नजर आयें भाजपा विधायक

देश के मान सम्मान को दुनिया में स्थापित किया है और गांव, गरीब, किसान को मजबूत किया है. सेवा और सुशासन और गरीब कल्याण के लिए नौ साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. दुनिया भी इसको मान रही हैं. वहीं, बालासोर रेल हादसा के सावल पर बचते नजर आये. विपक्ष द्वारा रेल मंत्री का इस्तीफा मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि यह विषय हमारा नहीं है. वहीं अमेरिका में राहुल गांधी के मुस्लिम लीग के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना काम कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री देश के लिए काम कर रहे हैं.

Also Read: आगरा में लोगों से भरा लोडिंग ऑटो में लगी भीषण आग, कुछ ही मिनटों में जलकर हुआ राख
प्रधानमंत्री ने बड़े और कड़े लिये हैं फैसले

रविवार को राधा मोहन सिंह रघुनाथ सभागार में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कहा की पीएम मोदी ने इस दौरान कई कड़े और बड़े फैसले लिए हैं. ऐसे फैसले से देश ने दुनिया में धाक जमाई. जिसमें पहला काम सर्जिकल स्ट्राइक का है, फिर नोटबंदी से दुनिया के अंदर हमारी साख बढ़ी. वहीं एक देश, एक एक्ट टैक्स के तहत जीएसटी को लागू किया. मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किया. पाकिस्तान के साथ इस पर लम्बा विवाद चल रहा था. तीन तलाक की यातना को खत्म किया. कोरोना की महामारी से सरकार ने बचाया. वहीं भारत दुनिया के 20 ताकतवर देशों के संगठन जी-20 का अध्यक्षता कर रहा है. भारत में जी 20 सम्मिट दिसम्बर में होना है. रुस, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन जैसे 20 शक्तिशाली देशों का बॉस वन दुनिया में धाक जमाई है. जी 20 सम्मिट का सफल आयोजन मोदी सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जाएगी.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें