भाजपा नेता ने नुसरत के खिलाफ 24 करोड़ का भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप, ईडी को सौंपे दस्तावेज

नुसरत जहां का कहना है कि कि वह अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं. पहले वह अपने वकीलों से बात-चीत करेंगी उसके बाद ही शिकायत का जवाब देंगी.

By Shinki Singh | August 1, 2023 12:16 PM
an image

पश्चिम बंगाल की तृणमूल सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां के खिलाफ करीब 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ने ईडी के पास शिकायत दर्ज की है. उन्होंने आरोप लगाया कि नुसरत की कंपनी ने फ्लैट देने का वादा कर कई लोगों से पैसे लिए हैं. लेकिन फ्लैट नहीं दिया गया है. शंकुदेव ने ईडी को दस्तावेज भी सौंपे है. इस संबंध में नुसरत जहां का कहना है कि कि वह अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं. पहले वह अपने वकीलों से बात-चीत करेंगी उसके बाद ही शिकायत का जवाब देंगी. उनका कहना है कि कानूनी तरीके से केंद्रीय एजेंसी के पास शिकायत दर्ज की गई है तो वकीलों से परामर्श के बाद ही आगे की कार्रवाई करुंगी.

वर्ष 2014 में कुल 429 लोगों से फ्लैट के नाम पर लिये गये थे पैसे

शंकुदेव ने ईडी को बताया कि नुसरत गरियाहाट रोड की एक कंपनी की संयुक्त निदेशक हैं. उस संस्था ने 2014 में कुल 429 लोगों से 5 लाख 55 हजार पैसे लिए गये. इसके बाद उन्हें राजारहाट में हिडको कार्यालय के पास प्रत्येक के लिए 3 बीएचके फ्लैट देने का वादा किया गया था . तीन साल के अंदर फ्लैट देने का वादा किया गया था. लेकिन 2023 तक पहुंचने के बाद भी आरोप है कि कोई फ्लैट नहीं मिला.

Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
शंकुदेव के साथ आए लोगों का आरोप पुलिस ने  नहीं दर्ज की शिकायत

शंकुदेव के साथ आए लोगों ने ईडी को बताया कि नुसरत के साथ कंपनी के संयुक्त निदेशक में राकेश सिंह नाम का एफ व्यक्ति भी था. उसने फ्लैट दिलाने का वादा किया था. आरोप है कि गरियाहाट थाने में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा, राज्यभर में डेंगू के मामले बढ़े, सरकार ने नियंत्रण के लिये सभी अस्पतालों को किया अर्लट
नुसरत ने करोड़ों रुपये का किया भ्रष्टाचार : शंकुदेव

इस संदर्भ में शंकुदेव ने कहा कि ‘बशीरहाट की तृणमूल सांसद नुसरत ने एक कंपनी बनाई और सेवानिवृत्त बुजुर्गों से 5 लाख 55 हजार रुपये लिए. उन्होंने करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है. फ्लैट के नाम पर लोगों को ठगा है. उन्हीं पैसों से पाम एवेन्यू में एक फ्लैट खरीदा. थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई तब हमें ईडी का सहयोग लेना पड़ा. अब ईडी की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में की घोषणा,अलीपुरदुआर के हासीमारा में बनेगा एयरपोर्ट
दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय में दर्ज कराई गई शिकायत

शंकुदेव ने यह भी कहा कि हम सभी दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय गए और कल शिकायत दर्ज कराई. उस संस्था के जरिए नुसरत के लोग पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. इसे तुरंत रोकने की जरूरत है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर ईडी निष्क्रिय रहेगी तो हम उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे. उन्होंने नुसरत की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि, शंकुदेव की शिकायत को तृणमूल ज्यादा तवज्जों नहीं दे रही है. राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने इस संदर्भ में कहा, सीबीआई और ईडी बीजेपी की शाखा संस्था बन गयी है. इनका इस्तेमाल विपक्ष शासित राज्यों में किया जा रहा है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : कब और कैसे शुरु हुआ मामला, अब तक हुई है कितनी गिरफ्तारियां

Exit mobile version