Loading election data...

Amit Shah in Bengal: ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में बगावत के बीच बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah in Bengal: ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में बगावत के बीच शुक्रवार (18 दिसंबर) की रात को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार की रात 11:30 बजे राज्य के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 9:38 PM
an image

Amit Shah in Bengal: कोलकाता : ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में बगावत के बीच शुक्रवार (18 दिसंबर) की रात को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार की रात 11:30 बजे राज्य के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे.

उनका दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है. कयास लगाये जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्त और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, श्री शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा नेता ने बताया कि अमित शाह कोलकाता पहुंचने पर न्यूटाउन के होटल में रुकेंगे.

उन्होंने बताया, ‘शनिवार की सुबह अमित शाह का एनआईए के अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह उत्तरी कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.’ भाजपा नेता ने बताया, ‘इसके बाद अमित शाह मेदिनीपुर जायेंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे.’

Also Read: अमित शाह की बंगाल यात्रा से पहले शुभेंदु के लिए आयी अच्छी खबर, जेड कैटेगरी की सुरक्षा और बुलेटप्रूफ कार मिलेगी

भाजपा नेता ने कहा कि इसके बाद गृह मंत्री एक किसान के घर में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर मेदिनीपुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेता ने बताया, ‘ऐसी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता रैली के दौरान भाजपा में शामिल होंगे. इस रैली के बाद श्री शाह कोलकाता लौट आयेंगे. यहां राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन का जायजा लेंगे.’

अमित शाह का रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर का भोजन करने का कार्यक्रम है. भाजपा नेता ने बताया, ‘इसके बाद अमित शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.’

Also Read: ममता बनर्जी को एक और झटका, कैलाश विजयवर्गीय, अर्जुन सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बंगाल सरकार को नोटिस

उल्लेखनीय है कि श्री शाह का दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ी खींचतान के बीच हो रहा है, जिसकी शुरुआत गृह मंत्रालय द्वारा तीन आइपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा कार्यमुक्त कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के निर्देश के बाद हुई. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस निर्देश का विरोध करते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ और ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है.

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि विधानसभा चुनाव होने तक अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. बता दें कि राज्य में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

Also Read: West Bengal News: शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफा पर भ्रम में स्पीकर, बागी तृणमूल नेता को 21 दिसंबर को चेंबर में बुलाया

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version