रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव, हेमंत सोरेन सरकार व लिफाफा पर क्या बोले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों को आज बताने की जरूरत नहीं है. यह सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. सबसे अधिक आदिवसियों पर ही अत्याचार हो रहा है. बालू यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. ट्रैक्टर से लेने पर पुलिस पकड़ रही है.
सरायकेला : भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आजसू के लिए सीट छोड़ने के संकेत दिये हैं. इसके साथ ही गठबंधन धर्म निभाने की बात कही है. श्री मरांडी चाईबासा में गृह मंत्री के कार्यक्रम से वापस लौटने के बाद सरायकेला में भाजपा नेता मनोज चौधरी के अवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पूर्व सीएम ने कहा कि मिशन 2024 के लिए गृह मंत्री ने सभी कार्यकर्त्ताओं को संकल्प के साथ तैयारी में जुट जाने व सिंहभूम सीट को फतह करने की बात कही है.
हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों को आज बताने की जरूरत नहीं है. यह सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. सबसे अधिक आदिवसियों पर ही अत्याचार हो रहा है. राज्य की सबसे लघु खनिज बालू यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. ट्रैक्टर से लेने पर पुलिस पकड़ रही है और वही बालू माफिया बंगाल, बिहार, यूपी में ले जा रहे हैं. यहां के गरीबों को पीएम आवास बनाने के लिए बालू के लिए तरसना पड़ रहा है. पिछले तीन वर्षों में राज्य में काम नहीं हुआ. सत्ता में बैठे लोग सिर्फ कमाने में लगे रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि वर्त्तमान सरकार काम के लिए नहीं कमाने के लिए हैं. राज्य के खनिज को लूटा जा रहा है. सरकार में सबसे अधिक अत्याचार आदिवासियों पर ही हो रहा है.
समय पर खुलेगा लिफाफा, सीएम परेशान नहीं हों
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लिफाफा को लेकर सीएम परेशान क्यों हैं, जो है लिफाफा में, वह जरूर खुलेगा. लिफाफा खोलने वाले खोलेंगे. राज्य की सरकार ने यहां के बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया है. सिर्फ लोगों को ठगने का कार्य कर रही है. उनके मुख्यमंत्रित्व काल में सर्वदलीय बैठक कर बिहार सरकार के डोमिसाइल को अंगीकृत किया गया था. इसमें अंतिम सेटेलमेंट में जिनके पूर्वजों का नाम रहेगा, उन्हें स्थानीय माना जाएगा. सर्वदलीय बैठक में सभी ने इसे स्वीकार किया था. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज चौधरी, अजजा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महली, भाजपा नेता सोहन सिंह, जिप सदस्य शंभू मंडल सहित कई उपस्थित थे.
रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला