Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के बरसोल अंतर्गत खेदुआ पंचायत के जयपुरा गांव हाट मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष मंडल ने की. जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल हुए. उन्होंने कहा कि एक सिपाही की तरह आप सभी लोगों के साथ खड़ा हूं और आपकी समस्याओं का समाधान करने आया हूं. आपकी लड़ाई में भाजपा आपके साथ है.
40 गांव के लोग हैं परेशान
विशाल जनसभा प्रखंड क्षेत्र के गोहलामुड़ा ओल्दा गांव में ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी से निकलने वाले दुर्गंध, धुंआ को बंद करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने तथा अन्य जनसमस्याओं को लेकर आयोजित की गयी थी. इसमें लगभग 40 गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए. ग्रामीणों का कहना है कि तीन महीने से ग्लोबस स्प्रिट कंपनी चालू होने पर कंपनी से निकलने वाले दुर्गंध से लोग परेशान हैं. आम लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जहरीला पानी खेतों में घुस रहा है. स्कूली बच्चों की तबीयत खराब हो रही है.
जल्द होगा आपकी समस्याओं का समाधान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक सिपाही की तरह आप सभी लोगों के साथ खड़ा हूं और आपकी समस्याओं का समाधान करने आया हूं. आपकी लड़ाई में भाजपा आपके साथ है. ये आंदोलन जरूर कारगर साबित होगा. समस्याओं का समाधान भी मिलकर करना है. कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि 40 गांव के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. स्कूल के बच्चे परेशान हैं. आज गांव में प्रदूषण फैला है. कंपनी में रोजगार मिलना चाहिए. अगर इस तरह से कंपनी चलेगी तो भाजपा पार्टी यह कभी नहीं सहेगी. सरकार के सभी नियमों का पालन कंपनी को करना पड़ेगा. झारखंड के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर आप लोगों की समस्याओं से अवगत कराएंगे.
कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी से ग्रामीण परेशान हैं. जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के कार्यक्रम की जानकारी हुई तो कंपनी प्रबंधन ने कंपनी में उत्पादन बंद कर दिया है. यह कंपनी खेती में प्रयुक्त होने वाली यूरिया खाद का प्रयोग चावल सड़ाने में कर रही है. यह कंपनी प्रदूषण फैला कर भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट कर रही है. एक माह के अंदर कार्रवाई नहीं की गयी तो भाजपा के नेतृत्व में ग्रामीण बहरागोड़ा से जमशेदपुर पैदल चलकर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कंपनी को रोकना होगा प्रदूषण
घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि कंपनी के साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन कंपनी को प्रदूषण रोकना होगा. कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी. जिला परिषद के अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि जब तक कंपनी प्रदूषण पर रोक नहीं लगाती है, तब तक सभी को एकजुट रहना है. जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि कंपनी को बंद कराना किसी का इरादा नहीं है. कंपनी को चलाना है तो लोगों को रोजगार दो. जिला परिषद संगठन प्रभारी नंदजी प्रसाद ने कहा कि कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा. हम सभी लोग मिलकर संघर्ष को मुहिम तक पहुंचाएंगे. गुंजन यादव ने कहा कि अपनी लड़ाई को आवाज देने आए हैं. अगर कंपनी को चलाना है तो क्षेत्र के युवक-युवतियों को काम देना होगा. इस अवसर पर भाजपा नेता सुमन मंडल, गुरु प्रसाद दास, सेवक कुमार, प्रीति पात्र, राहुल महापात्रा आदि ने भी सभा को संबोधित किया.
80 फीसदी धुआं हो गया कम
ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी के एडमिन एचआर अबनिस कुमार ने बताया कि कंपनी से अभी 80% धुआं कम हो गया है और दुर्गंध भी ना के बराबर है. यहां उपयोग होने वाले सारे चावल एफएसएसआई के गोदाम के रिजेक्ट चावल को काम में लिया जा रहा है. कंपनी ने वर्तमान में सिर्फ स्प्रिट बन रही है. आने वाले दिनों में पेट्रोल में उपयोग होने वाला एथनॉल बनेगा. यहां पानी के लिए सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी ( सीजीडब्लू ) से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद डीप बोरिंग कर पानी लिया जा रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, वरिष्ठ नेता सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुवे, बापतु साव, जिप सदस्य सुप्रिया सीट, मंडल अध्यक्ष आसिष महापात्र, राजकुमार कर, अभिजीत दास, संजय पाल, हिमांशु मिश्रा, रिंका नायक, महादेव बैठा, संजय पाल, कमलकांत सिंह, मानिक दास, काजल महाकुड़, रंजीत वाला, पुष्पा तिवारी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में कोई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट : गौरव पाल, बरसोल, पूर्वी सिंहभूम