Loading election data...

BJP नेत्री मालती गिलुवा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, अंडर पास या ओवर ब्रिज का अभाव, सफर में लग रहे कई घंटे

Jharkhand News: भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा ने रेलवे चक्रधरपुर मंडल अन्तर्गत चक्रधरपुर से मनोहरपुर तक लेवल क्रॉसिंग में अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि अंडर पास या ओवर ब्रिज के अभाव में काफी वक्त लग जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 3:35 PM

Jharkhand News: भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा ने रेलवे चक्रधरपुर मंडल अन्तर्गत चक्रधरपुर से मनोहरपुर तक लेवल क्रॉसिंग में अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि चक्रधरपुर से मनोहरपुर तक कई लेवल क्रॉसिंग हैं, जहां रेल फाटक लगा हुआ है. यदि सड़क मार्ग चक्रधरपुर से चला जाये तो कई स्थानों पर रेल फाटक होने के कारण मनोहरपुर पहुंचने में घंटों लग जाते हैं. ट्रेन की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं है, ताकि सुगमता से आवागमन किया सके. ऐसे में अंडर पास या ओवर ब्रिज का निर्माण कराये जाने की जरूरत है.

अंडर पास या ओवर ब्रिज के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि सड़क मार्ग आवागमन के लिए अच्छा मार्ग है, लेकिन कई स्थानों पर रेल फाटक रहने के कारण समय पर पहुंचने में विलंब हो जाता है. यदि इन स्थानों पर रेलवे द्वारा अन्डरपास या ओवरब्रिज का निर्माण हो जाता है तो सड़क मार्ग से यातायात सुगम हो जायेगा. इसके साथ ही रेल को भी लाभ होगा. इस पर विचार करने की आवश्यकता है ताकि जनमानस को भी सुविधा मिले एवं रेलवे को लाभ हो सके.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में नकली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 80 हजार रुपये लगाया जुर्माना

इन रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा ने जिन रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग की है, उनमें बैधमारा रेलवे क्रॉसिंग, गोलमुण्डा रेलवे क्रॉसिंग, महुलडीया रेलवे क्रॉसिंग, डलाईकेला रेलवे क्रॉसिंग, महादेवशाल रेलवे क्रॉसिंग, पोसता रेलवे क्रॉसिंग, मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग, जराईकेला रेलवे क्रॉसिंग शामिल है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : जेई परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट : अनिल तिवारी, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version