मनीष शुक्ला हत्याकांड में एक और गिरफ्तार, तमिलनाडु से पकड़ाया शार्प शूटर अनीश ठाकुर
उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनीष शुक्ला की हत्या के आरोप में एक और शॉर्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसका नाम अनीश ठाकुर बताया जा रहा है. अनीश ठाकुर को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनीष शुक्ला की हत्या के आरोप में एक और शॉर्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसका नाम अनीश ठाकुर बताया जा रहा है. अनीश ठाकुर को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता से सीआइडी की एक टीम अनीश को अपनी हिरासत में लेने के लिए तमिलनाडु रवाना हो गयी है. जल्द ही उसे स्थानीय अदालत में पेश कर कोलकाता लाया जायेगा. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि मनीष शुक्ला हत्याकांड से जुड़े एक शॉर्प शूटर को यहां गिरफ्तार किया गया है.
तमिलनाडु में स्थानीय गोल्ड लोन प्रदान करने वाली एक कंपनी में डकैती करने के आरोप में उसे पकड़ा गया था. प्राथमिक पूछताछ में उसने कोलकाता में भाजपा नेता की हत्या में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है.
Also Read: बंगाल पहुंच रहे हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नवद्वीप में कल परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे
ज्ञात हो कि 4 अक्टूबर 2020 को टीटागढ़ में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड की जांच सीआइडी कर रही है. अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मनीष शुक्ला की हत्या का मामला वर्ष 2019 के आम चुनाव में जोर-शोर से उछला था. भाजपा का आरोप है कि उसके 300 से ज्यादा कार्यकर्ता बंगाल में राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए हैं. 130 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. भाजपा के उन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिला.
Posted By : Mithilesh Jha