गोरखपुर: दोस्त ने ही भाजपा नेता पर चलाई थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्याकांड की बताई ये वजह…

गोरखपुर में भाजपा नेता नित्य प्रकाश राय की हत्या के मामले में पुलिस के शक की सुई शुरुआत से ही किसी करीबी पर घूम रही थी. इसके बाद जब पुलिस ने सर्विलांस व साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और आरोपी दिलीप सिंह के गुनाह का खुलासा हुआ. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2023 1:19 PM

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के मन्नीपुर सहडौली निवासी भाजपा नेता नित्य प्रकाश राय की हत्या उनके दोस्त ने ही की थी. भाजपा नेता के मित्र दुबौली ग्राम निवासी दिलीप सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनकी हत्या की थी.

गोरखपुर पुलिस ने हत्यारोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार करने के बाद ये खुलासा किया है. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है. इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मृतक नित्य प्रकाश राय की बुरी नजर उसकी पत्नी, बेटी और विद्यालय की शिक्षिकाओं पर थी. इसे लेकर उसने नित्य प्रकाश को कई बार टोका भी गया था. लेकिन, वह मानता नहीं था.

Also Read: UP: स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन इस तारीख से शुरू, जानें आयु सीमा और कब होगी परीक्षा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपित दिलीप और भाजपा नेता नित्य प्रकाश बहुत घनिष्ठ मित्र थे. परिवार वाले दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे थे. गोली लगने से घायल भाजपा नेता और उनके परिजनों से कई बार पूछताछ की गई. लेकिन, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया.

ऐसे में आरोपित को पकड़ना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया था. मौके पर पुलिस को मिले पिस्टल के खोखे से इस बात की जानकारी हुई की गोली लाइसेंसी पिस्टल से चली है. जांच पड़ताल के दौरान मिले सबूतों के आधार पर मिले मोबाइल नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर लगाया. इस दौरान सामने आया कि पिस्टल दिलीप सिंह की है.

एसएसपी ने बताया कि आरोपित दिलीप सिंह घटना की रात मृतक नितिन प्रकाश राय के घर पहुंचा था और उसने अपने मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में किया था. फ्लाई मोड से हटाने के बाद आरोपित ने सबसे पहले मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी थी.

पुलिस पूछताछ में आरोपी दिलीप सिंह ने बताया कि उसने हत्या के इरादे से नित्य प्रकाश पर गोली नहीं चलाई थी. वह केवल उसे जख्मी करना चाहता था, जिससे वह घायल अवस्था में कुछ महीने तक अपने घर पर बिस्तर पर पड़ा रहे. हत्यारोपी के मुताबिक नित्य प्रकाश की उसके परिवार और शिक्षकों पर बुरी नजर थी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version