Aligarh News: टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के जरिये धार्मिक भावनाओं को आहत करने आरोप में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ अलीगढ़ में भी तहरीर दी गई है. पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने वाली भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ अलीगढ़ के शाह जमाल निवासी अब्दुल कदीर ने रोरावर थाने में तहरीर दी है.
तहरीर में अब्दुल कदीर ने नुपुर शर्मा पर आरोप लगाया है कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज में भावनाएं आहत हुई हैं. भाजपा नेता ने ऐसा देश का माहौल बिगाड़ने और अपने पद को मजबूत करने के उद्देश्य किया है. उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए और गिरफ्तार किया जाए. भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की. छात्रों ने नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ एसीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
Also Read: मनोज तिवारी से लेकर निरहुआ तक, अभिनेता से नेता बने भोजपुरी के ये टॉप स्टार्स
ये है नुपुर शर्मा… नई दिल्ली में जन्मी नुपूर शर्मा ने डीपीएस से शुरूआती शिक्षा ली है. नुपुर शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से अर्थशास्त्र ऑनर्स में डिग्री ली है. फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम किया. नूपुर शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डीयूएसयू की अध्यक्ष बनीं. नुपुर शर्मा भाजपा युवा मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी, भाजपा की कार्यकारी समिति, भाजपा दिल्ली की राज्य कार्यकारी समिति की सदस्य भी रहीं. नूपुर शर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव लड़ीं थीं.