15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप, कहा- ‘किसानों की अनदेखी कर तमिलनाडु को दिया पानी’

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नीत कर्नाटक सरकार पर सूबे के किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला...

दिल्ली/अंजनी सिंह. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नीत कर्नाटक सरकार पर सूबे के किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि कर्नाटक के 16 जिले सूखे की चपेट हैं और राज्य सरकार ने घमंडिया गठबंधन (जिसमें कांग्रेस के साथ डीएमके भी शामिल हैं) के दबाव में तमिलनाडु को (कावेरी नदी) से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लिया है.

”डीएमके के दबाब में तमिलनाडु को पानी छोड़ने का फैसला”

केंद्रीय मंत्री आरोप है कि डीएमके के दबाब में तमिलनाडु को पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीते दो से ढाई महीने में कर्नाटक में 50 से अधिक किसानों ने खुदकुशी की है. किसानों को फसल में पानी देने के लिए बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती से खेती प्रभावित हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने अन्य दलों से विमर्श किये बगैर तमिलनाडु को पानी छोड़ने का फैसला लिया है.

कर्नाटक सरकार को एमएनसी सरकार बताया

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक सरकार को एमएनसी सरकार बताया. एमएनसी से उनका अभिप्राय एम-मिसगवर्नेंस अर्थात कुशासन, एन-नो डेवलपमेंट यानी विकास रहित और सी-करप्शन यानी भ्रष्टाचार है.

किसानों की समस्याओं से बेखबर रहने का आरोप

उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कृषि मंत्री एन. चालुवराय स्वामी पर किसानों की समस्याओं से बेखबर रहने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 16 जिलों के 85 तालुका सूखे की चपेट में हैं, लेकिन, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कृषिमंत्री में से किसी ने भी अब तक सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कृषि मंत्री किसानों की समस्या सुनने के बजाय खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इस बाबत की शिकायत उनके विभाग के अधिकारियों ने की है.

Also Read: ‘2014 से पहले ‘भ्रष्टाचार और घोटालों’ का युग था’, PM Modi का विपक्ष पर हमला, पढ़ें 10 अहम बातें
राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य

राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के हाल के बयानों पर वह तीखी प्रतिक्रिया देते रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि कर्नाटक में अब ठेकेदार आरोप लगा रहे हैं कि डीके शिवकुमार खुलेआम पैसे (कमीशन) मांग रहे हैं. उन्होंने विकास के मसले को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला. केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कहते हैं कि हम विकास नहीं कर सकते हैं और मुख्यमंत्री केंद्र से विशेष अनुदान की मांग कर रहे हैं.’’

”प्रदेश के युवा कौशल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाएंगे”

केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) रद्द करने को लेकर भी प्रदेश सरकार तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के युवा कौशल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें