कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राकेश सिंह पार्टी की युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी का शारीरिक शोषण करते था. उसे तरह-तरह से प्रताड़ित भी करता था. उस पर बुरी नजर रखता था. कोलकाता पुलिस ने ड्रग्स के साथ पिछले दिनों अलीपुर से गिरफ्तार की गयी पामेला गोस्वामी के हवाले से ये बातें कहीं हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने यह दावा किया है. पुलिस का कहना है कि पामेला गोस्वामी और राकेश सिंह के बीच बातचीत का ऑडियो उसे मिल गया है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है.
पामेला गोस्वामी को पिछले दिनों दक्षिण कोलकाता के अलीपुर से उसके साथी और निजी सुरक्षा गार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था. पामेला के पास से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद हुआ था. पामेला को जब कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने मीडिया के सामने चीख-चीखकर कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता ने उसे फंसाया है.
Also Read: ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, देबश्री राय तृणमूल छोड़ने की तैयारी में, इस पार्टी में हो सकती हैं शामिल
पामेला के बयान के आधार पर कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की. मंगलवार को मटियाबुर्ज स्थित राकेश सिंह के घर पर कोलकाता पुलिस की एक टीम ने धावा बोला, लेकिन बीजेपी नेता के बेटों ने उन्हें घर के अंदर दाखिल होने से रोक दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में पामेला गोस्वामी ने कहा कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. राकेश सिंह उसका शारीरिक शोषण करता था. भारतीय जनता पार्टी के किसी और नेता से उसकी कोई शिकायत नहीं है. राकेश सिंह ने उसे फंसाने के लिए उसकी कार में ड्रग्स रखवाये थे. यदि उसने कोई गलती नहीं की होती, तो उसे भागने की क्या जरूरत थी?
पुलिस ने मंगलवार की देर रात राकेश सिंह को पूर्वी बर्दवान के गलसी से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को अलीपुर जजेज कोर्ट स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 1 मार्च तक पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया. बुधवार को ही हुगली की रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
Also Read: Bengal News : ‘मुझे BJP के ही नेता लोग फंसा रहे हैं’- कोकीन के साथ गिरफ्तार भाजपा नेता पामेला गोस्वामी का आरोप
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा था कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती. पता चला है कि वहां लड़कियों के साथ क्या-क्या होता है. कभी अपने घर की बेटियों को भारतीय जनता पार्टी में मत जाने देना. तृणमूल कांग्रेस में ही मां-बहनों का सम्मान है. कोलकाता में बीजेपी नेता के पास से ड्रग्स की बरामदगी को बंगाल की चुनावी राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि राकेश सिंह को जब पूर्वी बर्दवान के गलसी से गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया, तो वहां मीडिया को देखते ही उसने पामेला गोस्वामी की तरह ही चीख-चीख कर कहना शुरू किया कि वह निर्दोष है. वह ऐसे गलत काम नहीं करता. तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर उसे फंसाया जा रहा है.
Posted By : Mithilesh Jha