16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेलीः मंत्री गुलाब देवी से सवाल पूछने पर BJP नेता ने पत्रकार को भिजवाया जेल, विपक्ष ने बताया मीडिया पर हमला

बरेली: मंत्री गुलाब देवी संभल जनपद की चंदौसी कोतवाली थाना क्षेत्र में सोत नदी पर चेकडैम निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची. बताया जाता है कि उस दौरान स्थानीय पत्रकार संजय राणा ने मंत्री से विकास कार्यों पर सवाल पूछा, तो पहले मंत्री ने नाराजगी भरे लहजे में पत्रकार को धमकाने की कोशिश की.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंत्री से सवाल पूछने पर एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. इससे सियासी तूफान आ गया है. कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही तमाम सवाल पूछे.

यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी संभल जनपद की चंदौसी कोतवाली थाना क्षेत्र बुधनगर खड़वा गांव में 11 मार्च को सोत नदी पर चेकडैम निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची थी. बताया जाता है कि उस दौरान स्थानीय पत्रकार संजय राणा ने मंत्री से विकास कार्यों पर सवाल पूछा, तो पहले मंत्री ने नाराजगी भरे लहजे में पत्रकार को धमकाने की कोशिश की.

भाजपा कार्यकर्ता ने पत्रकार को पीटा

इसके बाद मंत्री के करीबी भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने पत्रकार के खिलाफ मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा करने, मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तुरंत यूट्यूब पत्रकार संजय राणा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में विपक्ष के सवाल उठाने पर रिहा कर दिया गया है.

गांव में कीचड़, रास्तों से निकलना मुश्किल

मीडिया ने पत्रकार के परिजनों से बात की. उन्होंने बताया कि मंत्री ने गांव के विकास के लिए बड़े-बड़े वायदे किए थे, और कहा कि उन्होंने 70 लाख रुपये गांव के विकास के लिए भेजे हैं. मगर गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. रास्तों पर कीचड़ है और आने जाने में लोगों को बहुत परेशानी होती है. गांव में सार्वजनिक सुलभ शौचालय भी नहीं है.

Also Read: बरेली: वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की गई जान, पढ़ें शहर की महत्‍वपूर्ण खबरें
मां बोली- घसीटते हुए बेटे को ले गई पुलिस

पत्रकार की मां ने बताया कि पुलिस उनके बेटे को घसीटते हुए जीप में डालकर ले गई. संजय राणा को जमानत पर रिहा कर दिया गया है लेकिन फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस ने पत्रकार को जेल भेजने के मामले में अपने चैनल पर एक न्यूज़ चलाई है. उन्होंने कहा कि यूपी पत्रकारों पर जुल्म करने के मामले में सबसे आगे है. यहां सबसे अधिक पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. सरकार से सवाल पूछने पर पत्रकार को हथकड़ियां पहना दी गई.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें