भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार को दी डेडलाइन कहा, 3 महीने में सफाया निश्चित

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा किये गये कटाक्ष पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है.

By Shinki Singh | June 28, 2023 3:29 PM

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई है. वहीं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर के पटाॅसपुर में जनसभा करने के दौराना तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर तृणमूल सरकार को 3 महीने का डेडलाइन दिया है. उनका कहना है कि 3 महीने के भीतर तृणमूल सरकार का सफाया निश्चित है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्राी ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी की सभा के दौरान कहा था कि भाजपा की सरकार बस 6 महीने ही केन्द्र में रहेगी . जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार को डेडलाइन दी है.

शुभेंदु के बयान पर कुणाल ने कसा तंज

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी करने से पहले सुभेंदु अधिकारी को चाहिए कि पहले वह अपने भविष्य का ख्याल रखें. वह बार बार डेट लाइन देते हैं और हर बार फेल करते हैं. इस बार भी वह उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जिस तरह से वह राज्य के बारे में भविष्यवाणी करते हैं. उनके बातों को अहमियत देने का कोई तूक नहीं बनता उल्लेखनीय है कि सुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि अगले छह महीने में राज्य सरकार की विदाई तय है. इसके साथ ही उन्होने अभिषेक बनर्जी के भविष्य का फैसला उनके (सुभेंदु) के हाथों में छोड़ने को कहा. इस पर चुटकी लेते हुए कुणाल ने यह बयान दिया.

Also Read: पंचायत चुनाव : कलकत्ता हाइकोर्ट का आदेश नामांकन संबंधी सभी शिकायतों की जांच करे आयोग
भाजपा नेता ने कहा सत्ता में आने पर महिलाओं को मिलेगा 2000 रुपये

गौरतलब हैकि पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होना है. ऐसे में पार्टियों की ओर से जनसभा कर पंचायत चुनाव के लिये प्रचार जारी है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में सत्ता में आती है, तो राज्य की महिलाओं को 500 रुपए की जगह 2000 रुपए देगी. जिसके बाद तृणमूल समर्थकों की ओर से लगातार शुभेंदु पर तंज कसने का सिलसिला जारी है.

Also Read: कुलपतियों की नियुक्ति मामले में ममता सरकार को झटका, राज्यपाल के फैसले पर हाइकोर्ट की मुहर

Next Article

Exit mobile version