Loading election data...

पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग पर बोले शुभेंदु अधिकारी, यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन

पटना में हो रही विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने विपक्षियों पर निशाना साधा है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन है.

By Jaya Bharti | June 23, 2023 1:05 PM

Patna Opposition Meeting: यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, अगली बार पीएम मोदी 400 का आंकड़ा पार करेंगे. यह बयान पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का हैं. दरअसल, पटना में हो रही विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने विपक्षियों पर निशाना साधा है.

विपक्षी दलों की मीटिंग कई दिग्गज नेता शामिल

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को शिकस्त देने के लिए सभी लगभग विपक्षी दल एक हो गए हैं. यह मीटिंग बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हो रही है, जिसमें 15 विपक्षी दल शामिल हुए हैं. विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्ष के कई दिग्गज नेता उपस्थित हैं.

बीजेपी के खिलाफ तैयार होगा रोडमैप

सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की पहल पर पूरा विपक्ष लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ रोडमैप तैयार करेगा, ताकि अगले चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जा सके. सूत्रों का कहना है नीतीश कुमार को विपक्षी दलों का संयोजक बनाने पर आम सहमति बनी है.

‘हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे’

इस बैठक से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि ‘हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे’ इसलिए हम बिहार आए हैं. खरगे ने आगे कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है. सभी लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ना है. इसी विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी निशाना साधा है. एक तरफ पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ है, दूसरी तरफ भाजपा लगातार विपक्ष के नेताओं को घेरने में लगी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Also Read: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक आज, लोकसभा सीटों पर साझा उम्मीदवार देने पर होगी बात

Next Article

Exit mobile version