17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंभू मिश्रा हत्याकांड मामले में सरेंडर करने जा रहे भाजपा नेता उमेश शाही गिरफ्तार, मई में हुई तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

गोपालगंज : जिले में मई माह के दूसरे सप्ताह में हुए शंभू मिश्रा हत्याकांड में भाजपा नेता उमेश शाही को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. मीरगंज थाने के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वह अदालत में सरेंडर करने जा रहे थे.

गोपालगंज : जिले में मई माह के दूसरे सप्ताह में हुए शंभू मिश्रा हत्याकांड में भाजपा नेता उमेश शाही को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. मीरगंज थाने के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वह अदालत में सरेंडर करने जा रहे थे.

Also Read: बिहार में कोरोना संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या 4420 हुई, अब तक 25 की मौत, 2025 लोग हुए ठीक

मालूम हो कि गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बड़वा मठ के पास नौ मई शनिवार की सुबह कटेया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी 55 वर्षीय रेलवे के एक बड़े ठेकेदार शंभू मिश्रा की अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. रेलवे ठेकेदार शंभू मिश्रा कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी बताये जाते हैं. अपराधियों ने घटना को उससमय अंजाम दिया, जब वह बड़वा मठ के पास योगा कर रहे थे.

मई में हुईं तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, डीजीपी बोले…

गोपालगंज में मई माह में हुईं हत्याओं की गुत्थी सुलझाने को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक लाइव कर पर्दा उठाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में लगातार तीन घटनाएं हुई हैं. सबसे पहले नौ मई को सतीश पांडेय के करीबी शंभू मिश्रा की हत्या हुई. 24 मई को हथुआ में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई.

उन्होंने कहा कि अपराधियों के निशाने पर जयप्रकाश चौधरी थे. जय प्रकाश की रक्षा के लिए उनके माता-पिता और भाई शांतनु चौधरी अपराधियों से भिड़ जाते हैं. अपराधियों की फायरिंग में तीनों लोगों की मौत हो जाती है और जयप्रकाश घायल हो जाते हैं. घटना में चार लोगों को अभियुक्त बनाया जाता है. जय प्रकाश ने सतीश पांडेय, मुकेश पांडे, बटेश्वर पांडेय का नाम प्रत्यक्षदर्शी के रूप में कहा है.

डीजीपी ने कहा है कि जय प्रकाश ने बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि चार दिन पहले विधायक और उनके मुकेश पांडेय ने धमकी दी थी. इसलिए इनकी साजिश हो सकती है. वादी ने गोली मारने में विधायक के नाम का जिक्र नहीं किया है. डीजीपी ने कहा है कि 26 मई को हथुआ थाना क्षेत्र में में मुन्ना तिवारी की हत्या हो जाती है. मुन्ना तिवारी सतीश पांडेय के मौसेरे भाई थे. इस मामले में चार लोग अभियुक्त बनाये गये हैं. इनमें से एक जयप्रकाश चौधरी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें