प्रयागराज: BJP नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने कार पर फेंके बम, घटना CCTV में कैद

प्रयागराज में बीजेपी विधायक विजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से जानलेवा हमला किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विजय लक्ष्मी के बेटे की गाड़ी के पास तेजी से दो बाइक सवार आते हैं और बम फेंककर चले जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2023 1:30 PM

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की घटना सामने आई है.  जहां बीजेपी विधायक विजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से जानलेवा हमला किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विजय लक्ष्मी के बेटे की गाड़ी के पास तेजी से दो बाइक सवार आते हैं और बम फेंककर चले जाते हैं. यह पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस हमले से कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

प्रयागराज झूसी का है मामला

दरअसल पूरा मामला प्रयागराज के झूसी इलाके की आवास विकास कॉलोनी का है. जहां बीजेपी महिला नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से हमला किया गया है. इस दौरान उनका बेटा और दोस्त गाड़ी में ही बैठे थे. फिलहाल इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार एक घर के बाहर खड़ी है. तभी दो बाइक सवार आते हैं कार पर एक के बाद एक दो बम फेंकते हुए बाइक से भाग जाते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रयागराज में बीजेपी नेता के बेटे पर बम से हमला

बताते चलें बीजेपी महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल जिला मंत्री हैं. इसके साथ ही वह थाना पुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान भी हैं. विजय लक्ष्मी का बेटा विधान सिंह (20 साल) गुरुवार को रात 8:00 बजे अपनी मौसी के घर गया था. इस दौरान दो बाइक पर सवार कुछ युवकों ने उसकी सफारी कार पर बम से हमला किया. बताया जा रहा है इस हमले में पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है.

Also Read: उमेशपाल हत्याकांड : अशरफ को वीआइपी सुविधा देने के लिए बरेली जेल अधीक्षक निलंबित, प्रयागराज पुलिस कर रही कैंप
पुलिस कांस्टेबल का बेटा भी शामिल

बताया जा रहा है कौशांबी में तैनात कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से विधान की कुछ दिनों पहले लड़ाई हुई थी. इसके बाद कांस्टेबल शिव और उसके बेटे शिवम ने बीजेपी नेत्री के घर जाकर उससे माफी भी मांगी थी. फिलहाल बीजेपी नेत्री विजय लक्ष्मी चंदेल ने इस मामले में झूसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले  की जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version