UP Election 2022: बीजेपी की जन विश्वास रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर तंज कसे. जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अन्य मंत्रियों ने भी विपक्षी दलों पर खूब हमले किए. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब यातायात के मामले में यूपी अग्रणी प्रदेश बनकर उभरा है. बात चाहे इंनरनेशनल कनेक्टिविटी की हो या देश में फैले एक्सप्रेसवे के जाल की, उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ देश में पहले पायदान पर खड़ा है. आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेसवे से हो रही है. प्रदेश अब पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक एक्सप्रेसवे से भी जुड़ने वाला है.
संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों की सुध लेते हुए पहल किया कि प्रत्येक गरीब का बैंक में खाता हो. इसके लिए उन्होंने अभियान चलाकर जनधन खाते खुलवाए. उसे मोबाइल एवं आधार कार्ड से लिंक कराया. जनधन खाते पारदर्शिता के पर्याय बन चुके हैं. गरीबों को मिलने वाली योजनाओं से जुड़ी पूरी धनराशि सीधे उनके बैंक के अकाउंट में पहुंच रही है.
केंद्रीय कानून मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे सांसद के नाम और काम को नई पहचान मिली है. जो सांसद पहले केवल पेंशन, राशन, लाइसेंस जैसे काम में लगे रहते थे, वो आज संसद में देश की दशा-दिशा बदलने में लगे हैं. आज सांसद राष्ट्रहित में चलाई जा रही योजनाओं को लागू करने में जुटे हैं.
उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सरकार किसान हित में कार्य कर रही है. क्षेत्रवासियों की वर्षों से चीनी मिल की मांग को योगी सरकार ने मंजूर किया. 500 करोड़ रुपए की लागत से अगले साला साथा में नई शुगर मिल की सौगात मिलेगी. प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कराकर सुरक्षा की दृष्टि से उद्यमियों के बेहतर परिवेश दिया गया है, यहां संसाधन की कमी नहीं हैं, देश-विदेश की बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने के लिए उत्सुक हैं.
चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन अभियान को पीएम मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. विश्व में अग्रिम पंक्ति में खड़े विकसित देश भी अचंभित हैं कि भारत ने इतना बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाने में कैसे सफलता प्राप्त की है. आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. हमारी सरकार के गठन के बाद ही महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन करके अराजक तत्वों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया गया है.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)