Loading election data...

धूपगुड़ी उपचुनाव परिणाम : भाजपा नेताओं ने किया संगठनात्मक कमियां दूर करने का आह्वान

धूपगुड़ी में हार के साथ, भाजपा 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुए अभी तक के सभी उपचुनावों में हारी है. राज्य विधानसभा में पार्टी की आधिकारिक सीट संख्या 77 से घटकर 74 रह गयी है. भाजपा के छह विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया

By Shinki Singh | September 9, 2023 12:24 PM

धूपगुड़ी उपचुनाव में हार के बाद संगठनात्मक कमियां दूर करने में कथित विफलता के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने लोकसभा चुनाव से पहले उचित आत्म-मूल्यांकन करने और कमियों को ठीक करने का आह्वान किया. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पांच सितंबर को हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट भाजपा से छीन ली है. पेशे से कॉलेज के प्रोफेसर एवं तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने 4,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की तापसी रॉय थीं, जो 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान की पत्नी हैं. माकपा के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय, जिन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था, तीसरे स्थान पर रहे.

परिणामों को लेकर आत्म-मूल्यांकन भी करना आवश्यक : दिलीप घोष

श्री हाजरा ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले उचित आत्म-मूल्यांकन किया जाए और संगठनात्मक कमियों को दूर किया जाए. हमें अपनी कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने कहा कि यह स्वाभाविक है और सामान्य तौर पर राज्य में उपचुनाव सत्तारूढ़ पार्टी ही जीतती है. उन्होंने कहा कि लेकिन साथ ही हमें परिणामों को लेकर आत्म-मूल्यांकन भी करना चाहिए.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की
पार्टी की आधिकारिक सीट संख्या 77 से घटकर रह गयी है 74

हालांकि, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के भीतर गहन चर्चा के बाद चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया दी जायेगी. धूपगुड़ी में हार के साथ, भाजपा 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुए अभी तक के सभी उपचुनावों में हारी है. राज्य विधानसभा में पार्टी की आधिकारिक सीट संख्या 77 से घटकर 74 रह गयी है. भाजपा के छह विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है.

Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद
लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता तृणमूल काे  देगी झटका : अमित मालवीय

धूपगुड़ी विधानसभा उप चुनाव में हार के बाद भाजपा ने कहा कि वह भले ही यह सीट नहीं जीत पायी हो, लेकिन राज्य के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका देंगे. राज्य के भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा भले ही धूपगुड़ी विधानसभा सीट नहीं जीत पायी हो, लेकिन हम सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के आभारी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दमनकारी तृणमूल शासन के बावजूद भाजपा अपने वोट प्रतिशत को बनाये रखने में सफल रही. श्री मालवीय ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए मामूली जीत यह संकेत है कि आगे का समय कैसा होने जा रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल 2024 में ममता बनर्जी को करारा झटका देगा.

Also Read: मुख्यमंत्री ने कहा, धूपगुड़ी की जीत ऐतिहासिक, पार्टी के ‘कमांडर’ अभिषेक ने जीती सबसे बड़ी चुनौती
लोग ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी की राजनीति से आ चुके है तंग

श्री मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी और उनके उत्तराधिकारी, दोनों ही इस उपचुनाव में लगे हुए थे लेकिन फिर भी मुश्किल से जीत सके. उन्होंने दावा किया कि लोग ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी की राजनीति से तंग आ चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अवरुद्ध करती है और भ्रष्टाचार में शामिल है. श्री मालवीय ने कहा कि गौरवशाली राजवंशी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी ने राज्य दलितों और आदिवासियों को आश्वस्त कर दिया है कि ममता बनर्जी उनसे नफरत करती हैं.

Also Read: भाजपा ने ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘इंडिया बनाम भारत’ बहस छेड़ी : अभिषेक बनर्जी

Next Article

Exit mobile version