13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल को पीएसी का चेयरमैन बनाने से नाराज भाजपा सभी समितियों से देगी इस्तीफा, राज्यपाल धनखड़ से मिलेंगे शुभेंदु

West Bengal News| Mukul Roy PAC Chairman| BJP| Suvendu Adhikari News: मुकुल रॉय को पीएसी का चेयरमैन बनाने से नाराज भाजपा सभी समितियों से इस्तीफा दे देगी. शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में बीजेपी का एक दल राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) से मंगलवार को मुलाकात करेगा और स्पीकर विमान बनर्जी (Biman Banerjee) की शिकायत करेगा.

कोलकाताः बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष का पद नहीं, तो किसी भी समिति का अध्यक्ष पद नहीं. यह कहना है विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का. पिछले दरवाजे से तृणमूल कांग्रेस को पीएसी का अध्यक्ष पद देने के स्पीकर के फैसले से नाराज भाजपा ने तय किया है कि वह विधानसभा की सभी 9 कमेटियों से पार्टी के नेता इस्तीफा दे देंगे. वे किसी कमेटी में नहीं रहेंगे.

पिछले दिनों विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन में पीएसी का चेयरमैन तृणमूल कांग्रेस के भाजपा विधायक मुकुल रॉय को बना दिया. भाजपा के टिकट पर कृष्णनगर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे मुकुल रॉय अब तृणमूल कांग्रेस में लौट चुके हैं. उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. भाजपा ने उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

लेकिन, स्पीकर ने मुकुल रॉय को भाजपा का विधायक मानकर पीएसी का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. इससे भाजपा बेहद नाराज है और उसने स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ विधानसभा की सभी 9 कमेटियों से इस्तीफा देने की बात कही है. मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलेगा और पीएसी कमेटी के नाम पर उनके खेल से अवगत करायेगा.

Also Read: तृणमूल के भाजपा विधायक मुकुल रॉय को स्पीकर ने पीएसी का चेयरमैन नियुक्त किया, बीजेपी ने किया वाकआउट

भाजपा से तृणमूल में लौट चुके विधायक मुकुल रॉय को विधानसभा में पीएसी का चेयरमैन बनाया गया है. ध्यान रहे कि पीएसी के चेयरमैन का काम राज्य सरकार के लेखा व वित्त मामलों को देखना और इनकी जांच करना है. प्रायः यह पद विपक्षी दल के पास होता है, पर इसे तृणमूल में लौटे मुकुल रॉय को ही दे दिया गया है.

आज विधानसभा की समितियों से इस्तीफा देंगे भाजपा विधायक

राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ भाजपा विधायक मंगलवार को विधानसभा की सभी 9 समितियों के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे. इससे पहले दोपहर एक बजे शुभेंदु अधिकारी के आवास पर इस विषय पर एक आपातकालीन बैठक बुलायी गयी है. इसमें पार्टी विधायकों के इस्तीफे पर अंतिम फैसला होगा. इसके बाद भाजपा विधायक दल राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलेगा और पीएसी प्रकरण में स्पीकर की भूमिका के खिलाफ शिकायत करेगा.

Also Read: West Bengal Latest News: मुकुल रॉय को पीएसी का चेयरमैन बनाने की राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शिकायत करेगी भाजपा
स्पीकर ने किया भेदभाव : शुभेंदु

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का आरोप है कि पीएसी के चेयरमैन की नियुक्ति में स्पीकर बिमान बनर्जी ने पक्षपात किया है. आज तक यह पद विपक्ष के विधायक को मिलता रहा है, पर इस परंपरा को स्पीकर ने तोड़ दिया. श्री अधिकारी के मुताबिक, भाजपा के किसी भी विधायक ने मुकुल रॉय के नाम का प्रस्ताव नहीं दिया था. ऐसे में मुकुल रॉय को पीएसी का अध्यक्ष चुन लेना अनैतिक है.

नंदीग्राम से भाजपा विधायक का आरोप है कि सत्ताधारी तृणमूल के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मुकुल रॉय को यह पद दिया गया है. शुभेंदु का दावा है कि भाजपा के पास अशोक लाहिड़ी जैसे दिग्गज अर्थशास्त्री हैं, जिन्हें यह पद दिया जा सकता था, पर ऐसा नहीं होने दिया गया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें