बरेली में पोस्टल बैलेट से 8 सीटों पर हारी BJP, लेकिन EVM से जीती 7 सीटें
बरेली में पोस्टल बैलेट से राज्य कर्मियों, दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने 8671 वोट डाले थे, जिसके चलते सपा को मिले पोस्टल बैलेंट में राज्य कर्मियों के वोट माने जा रहे हैं.
Bareilly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ चुकी है, लेकिन बरेली की आठ विधानसभा सीटों पर वह पोस्टल बैलेट से चुनाव हार गई है. सिर्फ शहर विधानसभा में भाजपा ने ईवीएम के साथ पोस्टल बैलेट से जीत दर्ज की है. हालांकि, भाजपा ने ईवीएम से सात विधानसभा सीट पर कब्जा किया है.
बरेली में पोस्टल बैलेट से राज्य कर्मियों, दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने 8671 वोट डाले थे, जिसके चलते सपा को मिले पोस्टल बैलेंट में राज्य कर्मियों के वोट माने जा रहे हैं. इसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुरानी पेंशन बहाल का मुद्दा माना जा रहा है.
Also Read: बरेली के फरीदपुर में जिस पार्टी का विधायक उसकी सरकार, भाजपा विधायक ने दोबारा जीत कर रचा इतिहास
बरेली में पोस्टल बैलेट से सपा को 4686, बसपा को 3135 और बसपा को 701 वोट मिले हैं. बहेड़ी विधानसभा में पोस्टल बैलेट से 888 वोट पड़े थे. इनमें सपा के अताउर्रहमान को 533, भाजपा के राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को 306, बसपा के आशेराम गंगवार को 39 और अन्य को 10 वोट मिले. भोजीपुरा में 895 पोस्टल बैलेट से वोट पड़े थे. इनमें सपा के शहजिल इस्लाम को 449, भाजपा के पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य को 270, बसपा के योगेश पटेल को 163, अन्य को 13 वोट पड़े.
Also Read: बरेली से धर्मपाल सिंह और डॉ.अरुण सक्सेना ने लगाई जीत की हैट्रिक, मंत्री पद के रेस में भी आगे
आंवला में पोस्टल बैलेट पेपर से 531 मत पड़े. इसमें सपा के पंडित आरके शर्मा को 302, भाजपा के पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह को 167, बसपा के योगेश पटेल को 163, अन्य को 13, बरेली शहर में 1730 पोस्टल बैलेट पड़े. यहां भाजपा के डॉ. अरुण सक्सेना को 861, सपा के राजेश अग्रवाल को 713, बसपा के ब्रह्मदत्त शर्मा को 119, अन्य को 37 पोस्टल बैलेट के वोट पड़े थे.
बरेली कैंट सीट पर 1198 वोट पड़े. इनमें सपा की सुप्रिया ऐरन को 667, भाजपा के संजीव अग्रवाल को 434, बसपा को 80, अन्य को 17, बिथरी चैनपुर में 1023 पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ. यहां सपा के अगम मौर्य को 546, भाजपा के डॉ. राघवेंद्र शर्मा को 354, बसपा के आशीष पटेल को 112, अन्य को 11 पोस्टल बैलेट मिले.
फरीदपुर सुरक्षित सीट पर सपा के विजयपाल सिंह को 545, भाजपा के डॉ. श्याम विहारी लाल को 215, बसपा की शालिनी सिंह को 44, अन्य को 17 वोट मिले. यहां 821 पोस्टल बैलेट से वोट पड़े थे. मीरगंज विधानसभा में 661 पोस्टल बैलेट वोट पड़े थे. इसमें सपा के सुल्तान बेग को 340, भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा को 244, बसपा के कुंवर भानुप्रताप सिंह को 62, अन्य को 15 वोट मिले.
नवाबगंज विधानसभा में 924 वोट पोस्टल बैलेट से पड़े. इनमें सपा के भगवत शरण गंगवार को 591, भाजपा के डॉ. एमपी आर्य को 284, बसपा के यूसुफ खां को 36 और अन्य को 13 वोट मिले हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली