West Bengal Chunav 2021 : बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी, चर्चा का बाजार गर्म
Bjp candidate list, West Bengal Chunav 2021 LIVE Update Nandigram seats | Dinesh Trivedi joins BJP : ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के बाद आज बीजेपी भी बंगाल में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी पहले और दूसरे चरण के 80 सीटों के लिए कैंडिडेट की घोषणा कर सकती है. बीजेपी अपनी लिस्ट में नंदीग्राम सीट से भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर देगी. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी कैंडिडेट हो सकते हैं. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए.
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कल ममता बनर्जी एलपीजी सिलेंडर के साथ हम सिलिगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट में कल विरोध प्रदर्शन करेंगी.
We will stage a protest march in Siliguri tomorrow against the rise in cooking gas price, carrying LPG cylinders during the protest: West Bengal CM Mamata Banerjee at Bagdogra airport in Siliguri pic.twitter.com/Z3yQWCwI0t
— ANI (@ANI) March 6, 2021
कल कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है. रैली का प्रचार करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गये. बता दें की फिलहाल ममता बनर्जी यहां की विधायक है.
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारीबीजेपी ने बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है. इससे पहले ही शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम पहुंचे हैं. इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.
सोनामुखी की पूर्व विधायक दीपाली साहा ने थामा बीजेपी का दामनसोनामुखी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक दीपाली साहा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. टीएमसी से टिकट नहीं मिलने पर वो नाराज होकर धरने पर बैठ गयी थी. इसके अलावा तृणमूल छात्र परिषद के सचिव तनिष्क मजूमदार ने भी बीजेपी का झंडा थाम लिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार व पार्टी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की.
बीजेपी ने लॉन्च किया प्रचार सीडीबंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रचार की सीडी की लॉन्चिंग की. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय समेत बड़े नेता उपस्थित थे.
मिथुन चक्रवर्ती से बात होने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा: कैलाश विजयवर्गीयफिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल की अटकलों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने उनसे (मिथुन चक्रवर्ती) टेलीफोन पर बात की है, वह आज आने वाले हैं। मैं उनके साथ एक विस्तृत चर्चा के बाद ही टिप्पणी कर पाऊंगा.
I've spoken with him (Mithun Chakraborty) over telephone, he's going to come today. I'll be able to make a comment only after a detailed discussion with him: Kailash Vijayvargiya, BJP National General Secretary & Central Observer for WB on speculations of Chakraborty joining BJP pic.twitter.com/eGLYLhia2H
— ANI (@ANI) March 6, 2021
शिवपुर से टीएमसी के पूर्व विधायक जटू लाहिड़ी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम नहीं आने के कारण वो पार्टी से नाराज हो गये हैं.
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए दिया रहा रहा आमंत्रण पत्रकोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां जोरों से की जा रही है. पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रण पत्र भी दिये जा रहे हैं.
दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर से तृणमूल के सांसद रहेदिनेश त्रिवेदी बैरकपुर से तृणमूल के सांसद रहे हैं. इससे पहले अर्जुन सिंह ने उन्हें 2019 के चुनाव में वहां से हराया. बताया जा रहा है कि अर्जुन सिंह और दिनेश त्रिवेदी के आ जाने से इस इलाके में बीजेपी मजबूत हो जाएगी.
त्रिवेदी बीजेपी में शामिलपूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए है. दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सरकार में टीएमसी कोटे से रेल मंत्री बने थे. हाल ही में त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.
पीएम मोदी की रैलीबताया जा रहा है कि ब्रिगेड मैदान की रैली से पहले बीजेपी की तैयारी जोरों पर है. कल पीएम मोदी ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करेंगे.
बीजेपी आज शाम कैंडिडेट लिस्ट जारी कर देगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी की सूची में नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी, खड़गपुर सदर से दिलीप घोष और भवानीपुर से बाबुल सुप्रियो चुनाव लड़ सकते हैं.
Tmc में बगावत शुरूराज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही राज्य के कई स्थानों पर असंतोष भी दिखने लगा. कई नेताओं को उम्मीद थी कि वे इस बार उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें टिकट नहीं मिले. कुछ ऐसे नेता भी हैं, जिनका इस बार पार्टी ने ही टिकट काट दिया है. ऐसे नेताओं के समर्थकों का गुस्सा भी फूट पड़ा. उत्तर 24 परगना जिला के आमडांगा, दक्षिण 24 परगना के भांगड़ समेत कई जगहों पर तृणमूल समर्थकों के विरोध प्रदर्शन हुए.
दिनेश त्रिवेदी अब के कुछ देर बाद होंगे बीजेपी में शामिलपूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी अब के कुछ देर बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. त्रिवेदी बीते दिनों ही राज्यसभा के भीतर टीएमसी से इस्तीफा देने का एलान किया था. दिनेश त्रिवेदी मनमोहन की सरकार में मंत्री रह चुके हैं
आज बीजेपी भी बंगाल में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती हैममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के बाद आज बीजेपी भी बंगाल में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी पहले और दूसरे चरण के 80 सीटों के लिए कैंडिडेट की घोषणा कर सकती है.