तृणमूल विधायक के खिलाफ भाजपा विधायकों का स्थगन प्रस्ताव विधानसभा में हुआ खारिज, हंगामा जारी

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायकों ने मालदा के मानिकचक से टीएमसी की विधायक सावित्री मित्रा के विवादित बयान को लेकर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था. जिसे पर कहा गया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर विवादित बयान को लेकर चर्चा नहीं की जा सकती है.

By Shinki Singh | November 29, 2022 12:57 PM

पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायकों ने मालदा के मानिकचक से टीएमसी की विधायक के विवादित बयान को लेकर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने प्रस्ताव खारिज कर दिया. उनका कहना है कि इस मामले पर विधानसभा में चर्चा नहीं की जा सकती है. जिसके बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा में हंगामा शुरु कर दिया है. उनका कहना है कि जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर विवादित बयान को लेकर चर्चा नहीं की जा सकती है तो आखिरकार किन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. गौरतलब है कि टीएमसी की विधायक सावित्री मित्रा ने पीएम मोदी और अमित शाह को दुर्योधन और दुशासन कहा था जिसे लेकर हंगामा चल रहा है.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर विधानसभा में हंगामा, भाजपा विधायकों का स्थगन प्रस्ताव खारिज
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने मुख्यमंत्री पर किया कटाक्ष 

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने विधानसभा के बाहर कहा कि अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री पर विधानसभा में चर्चा नहीं की जा सकती है. जब प्रधानमंत्री व गृहमंत्री पर दिये गये विवादित बयान पर चर्चा नहीं हो सकती तब विधानसभा सत्र का कोई महत्व नहीं है. बंगाल जैसे राज्य में रहना हमारे लिये ही शर्म की बात है . जहां कि मुख्यमंत्री खुद ही अन्य लोगों का अपमान करती है. मुख्यमंत्री के मंत्री विवादित बयान देते है और उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है. ऐसे राज्य में विकास संभव ही नहीं है.

तृणमूल विधायक ने कहा पीएम और शाह को जो बोला है उचित बोला है 

तृणमूल विधायक सावित्री मित्रा का कहना है कि भाजपा विधायक हंगामा करते रहे मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. मैंने पीएम और शाह को लेकर जो कुछ भी कहा है बिल्कुल ठीक कहा है. मैंने विधानसभा में भी कहा है कि मैंने बिल्कुल उचित बयान दिया है जब मुख्यमंत्री पर विवादित बयान किया जा सकता है तो प्रधानमंत्री पर क्यों नहीं किया जा सकता है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : विधानसभा में भाजपा विधायकों का स्थगन प्रस्ताव खारिज, हंगामा जारी

Next Article

Exit mobile version