पश्चिम बंगाल : उपनगरों का शहरीकरण करने के लिए मास्टर प्लान जरूरी

राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने विधानसभा में द हावड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन अमेंडमेंट बिल 2024 पेश किया और इसी के संबंध में भाजपा विधायक ने यह टिप्पणी की.

By Shinki Singh | February 7, 2024 12:40 PM

मशहूर अर्थशास्त्री व भाजपा विधायक अशोक लाहिड़ी ने विधानसभा (Assembly) में राज्य में शहरीकरण योजनाओं को लेकर कहा कि सिर्फ कोलकाता शहर ही नहीं, बल्कि राज्य के उपनगरों का शहरीकरण करने के लिए मास्टर प्लान बनाना जरूरी है. कोलकाता शहर के अलावा कल्याणी, बालुरघाट जैसे छोटे उपनगरों का भी शहरीकरण किया जाना चाहिए, तभी राज्य का विकास होगा. श्री लाहिड़ी ने शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि कोलकाता व हावड़ा शहर के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है.

शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या

यहां तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अतिक्रमण हो रहा है और इसके प्रति राज्य सरकार की भूमिका उदासीन है. पहले हावड़ा स्टेशन से नदी दिखती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर ड्रोन से इलाकों की निगरानी करनी चाहिए, तभी अतिक्रमण को हटाया जा सकेगा. राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने विधानसभा में द हावड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन अमेंडमेंट बिल 2024 पेश किया और इसी के संबंध में भाजपा विधायक ने यह टिप्पणी की.

Also Read: पश्चिम बंगाल : कैग रिपोर्ट पर चर्चा की बीजेपी की मांग स्पीकर ने की खारिज, विधानसभा में हुआ हंगामा
हावड़ा स्टेशन के सामने अतिक्रमण के लिए रेलवे पुलिस जिम्मेदार

मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि वह इस विषय पर कुछ नहीं चाहते थे. हावड़ा स्टेशन के सामने अतिक्रमण पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए रेलवे पुलिस जिम्मेदार है, क्योंकि अतिक्रमण हटाने के लिए वह कोई कदम नहीं उठाती. उक्त इलाका रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है. ऐसे में उन्हें कार्रवाई करने की जरुरत है.

Also Read: Lucknow News : गणतंत्र दिवस पर शहर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन, चारबाग से विधान सभा के लिए इन रास्तों से जाए
द हावड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन अमेंडमेंट बिल 2024 पेश

शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने विधानसभा में द हावड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन अमेंडमेंट बिल, 2024 पेश किया. यह विधेयक हावड़ा शहर में आधारभूत सुविधाओं के विकास व शहरीकरण के लिए पेश किया गया. हावड़ा शहर की सड़कें, निकासी व्यवस्था, जलापूर्ति सेवाएं बेहतर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार यह विधेयक लेकर आयी है.

Also Read: विधानसभा में राम मंदिर के विरोध पर सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी के खिलाफ फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version