बांकुड़ा, प्रणव बैरागी : भाजपा विधायक चंदना बाउरी अपने पति के साथ टोकरी फावड़ा लेकर गांव की सड़क के मरम्मत में उतर पड़ीं. उल्लेखनीय है कि विधायक के गांव की सड़क काफी समय से खराब अवस्था में है. खस्ता सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन के सभी स्तरों पर बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद अब तक कोई हल नहीं निकला है. आरोप है कि गांव में भाजपा की विधायक होने के कारण प्रशासन और स्थानीय पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद ने सड़क की मरम्मत के लिए कोई भी पहल नहीं की है. आखिर में विधायक ने अपने पति के साथ टोकरी व कुदाल लेकर सड़क की मरम्मत करने के उतर पड़ीं.
सालतोड़ा विधानसभा इलाके की भाजपा विधायक चंदना बाउरी के केलाई ग्राम की. बांकुड़ा के केलाई गांव की यह सड़क काफी समय से खराब हालत में है. तृणमूल ने इसपर कटाक्ष किया है कि यह सब विधायक की नौटंकी है. चंदना बाउरी गंगाजलघाटी ब्लॉक के केलाई गांव में रहती हैं.
ब्लॉक के रंगामेट्या से विधायक के गांव केलाई तक राजामेला सड़क की हालत लंबे समय से खराब है. इस संबंध में कई बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
क्योंकि वह विपक्ष की विधायक हैं. आरोप है कि बरसात के दिनों में सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है. रविवार की सुबह विधायक अपने पति के साथ टोकरी और कुदाल लेकर सड़क की मरम्मत में जुट गईं.
कई स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने वेतन से पत्थर और मिट्टी लाकर सड़क की मरम्मत करने का प्रयास किया.
चंदना बाउरी ने अपने विधायक विकास निधि आवंटन से सड़क की मरम्मत की पहल की. लेकिन आरोप यह है कि उन्हें अपने गांव में सड़क की मरम्मत करने की अनुमति नहीं दी गई.
विधायक की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की, लेकिन तृणमूल ने इसे नाटक बताकर इसकी आलोचना की. तृणमूल संचालित गंगाजलघाटी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष निमाई माजी का कहना है कि पथश्री परियोजना में सड़क का काम शुरू हो गया है. फिर भी विधायक ने यह ड्रामा किया.