आगराः नगर निगम के अधिशासी अभियंता पर BJP MLA ने लगाए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप, सीएम को लिखा पत्र

Agra: आगरा नगर निगम में तैनात अधिशासी अभियंता और स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आर के सिंह पर बीजेपी के छावनी विधानसभा से विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2023 5:38 PM

Agra: आगरा नगर निगम में तैनात अधिशासी अभियंता और स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आर के सिंह पर बीजेपी के छावनी विधानसभा से विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है. सीएम को पत्र लिखकर उन्होंने अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं अधिशासी अभियंता इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं.

छावनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉ. जी एस धर्मेश ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता एवं स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आर के सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर दिया है. जिसमें आरके सिंह के खिलाफ तमाम तरह के आरोप लगाए गए हैं.

आगराः नगर निगम के अधिशासी अभियंता पर bjp mla ने लगाए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप, सीएम को लिखा पत्र 2
बीजेपी विधायक जी एस धर्मेश ने लगाया आरोप

बीजेपी विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने पत्र में जिक्र किया है कि आगरा नगर निगम के अधिशासी अभियंता एवं स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके सिंह एक बहुत ही भ्रष्टाचारी व्यक्ति हैं. जी20 के निर्माण कार्यों में नगर निगम आगरा द्वारा कराए गए कार्यों में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार किया है व बेनामी संपत्ति अर्जित की है. वह बड़े स्तर पर रिश्वतखोर एवं कमीशन खोर है. बगैर टेंडर के अपने चहेते ठेकेदारों से बड़ा कमीशन लेकर कार्य कराए हैं.

आगरा में चर्चाओं का दौर शुरू Also Read: आगरा जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी सभी जांचों की सुविधा, अब दिल के इलाज के लिए ढीली नहीं होगी जेब

इसके साथ ही विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने अपने आधिकारिक लेटर पैड पर करीब 19 सूत्रीय शिकायतों का जिक्र किया है. जिसे सीएम योगी के नाम भेजा गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से संबंधित अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस लेटर के जारी होने के बाद नगर निगम सहित पूरे आगरा में तमाम तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर आर के सिंह का कहना है कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूर्ण रूप से निराधार व झूठे हैं.

Next Article

Exit mobile version