Loading election data...

झारखंड: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर, यह लगा है आरोप

बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम के बीच आज न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री संगीता की अदालत में सरेंडर कर दिया. अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया. बाघमारा विधायक के खिलाफ भाजपा की जिला मंत्री रह चुकी एक नेता ने लगभग एक वर्ष पूर्व यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसको लेकर राजनीतिक जगत में काफी हंगामा मचा. बाद में भाजपा से नाता तोड़ महिला नेत्री कांग्रेस में शामिल हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 11:14 AM
an image

धनबाद : बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम के बीच आज न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री संगीता की अदालत में सरेंडर कर दिया. अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया. उनके खिलाफ भाजपा की जिला मंत्री रह चुकी एक नेता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

क्या है मामला

बाघमारा विधायक के खिलाफ भाजपा की जिला मंत्री रह चुकी एक नेता ने लगभग एक वर्ष पूर्व यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसको लेकर राजनीतिक जगत में काफी हंगामा मचा. बाद में भाजपा से नाता तोड़ महिला नेत्री कांग्रेस में शामिल हो गयी. उन्होंने इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया. उच्च न्यायालय के आदेश पर ही पिछले वर्ष धनबाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया. लेकिन, गिरफ्तार नहीं किया.

एक कार से अकेले पहुंचे कोर्ट

राज्य में सत्ता बदलने के बाद पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किया. कई मामले भी दर्ज हुए. कुछ मामलों में उन्हें अग्रिम जमानत भी मिली. लेकिन, यौन शोषण मामले में उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिल पायी. विधायक पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे. आज सुबह उन्होंने न्यायिक दंडाधिकारी संगीता की अदालत में सरेंडर किया. इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. हमेशा काफिला में चलने वाले विधायक आज एक कार से अकेले पहुंचे थे. बाद में उनके समर्थक कोर्ट परिसर पहुंचे. तब तक विधायक जेल जा चुके थे.

Exit mobile version