बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो को झटका, जमानत याचिका खारिज

धनबाद : धनबाद जेल में बंद बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो को अदालत से झटका लगा है. जमीन हड़पने और मारपीट करने के मामले में मंगलवार को धनबाद की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने ढुलू महतो की जमानत याचिका खारिज कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2020 12:07 PM

धनबाद : धनबाद जेल में बंद बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो को अदालत से झटका लगा है. जमीन हड़पने और मारपीट करने के मामले में मंगलवार को धनबाद की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने ढुलू महतो की जमानत याचिका खारिज कर दी.

धनबाद जेल में बंद हैं ढुलू महतो

धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा से भाजपा विधायक ढुलू महतो को आज मंगलवार को अदालत से झटका लगा है. उनकी जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है. इससे पहले धनबाद की अदालत में भाजपा विधायक ढुलू महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी. आपको बता दें कि बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो फिलहाल धनबाद जेल में बंद हैं.

जमीन हड़पने और मारपीट करने का मामला

धनबाद कोर्ट में मंगलवार को जमीन हड़पने और मारपीट करने के मामले में विधायक ढुलू महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी. आपको बता दें कि बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल वे धनबाद की जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version