Bareilly News: उत्तर प्रदेश की नवाबगंज विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य के पुत्र ऋषि गंगवार की कार बुधवार को लखीमपुर खीरी में आवारा जानवरों के झुंड से टकरा गई. वह अपने दोस्तों के साथ लखनऊ जा रहे थे. घायल अवस्था में उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विधायक के परिजनों ने बताया कि लखनऊ में नया विधायक आवास मिला है. नए आवास में शिफ्ट होने से पहले पूजा पाठ होनी थी. इसमें शामिल होने जाते वक्त हादसा हो गया.
भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य पहली बार विधायक बने हैं.उनको लखनऊ में सरकारी आवास मिला है.बुधवार को नए आवास में शिफ्ट होने से पहले पूजन होना था. इसमें शामिल होने के लिए ऋषि गंगवार कार से दोस्तों के साथ लखनऊ जा रहे थे.लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव के पास उनकी गाड़ी सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से टकरा गई.अचानक कई आवारा पशुओं का झुंड सड़क पर आ गया.
Also Read: Kanpur: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे RTI एक्टिविस्ट और उनकी पत्नी, सांसद के ओएसडी पर भी किया हमला
इससे कार अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई. कार में सवार ऋषि गंगवार समेत सभी सभी घायल हो गए. पुलिस ने घायलों में लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, परिजन बरेली ले आए हैं. बरेली के कर्मचारी नगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहाँ परिजनों के साथ ही नवाबगंज विधानसभा से समर्थकों की हाल चाल जानने को भीड़ लग गई है. इसके साथ ही विधायक भी विधानसभा सत्र से लौट आएं हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद