Loading election data...

Jharkhand news: बाल-बाल बचे सिमरिया के भाजपा विधायक, रामगढ़ के पटेल चौक के पास टेलर ने वाहन को मारी टक्कर

jharkhand news: रांची से सिमरिया जा रहे भाजपा विधायक किशुन दास सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं. रामगढ़ जिला के पटेल चौक के पास एक अनियंत्रित टेलर ने विधायक के वाहन को पीछे से टक्कर मार दिया. इस टक्कर में विधायक श्री दास का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, विधायक बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 8:51 PM

Jharkhand news: रांची से सिमरिया जा रहे भाजपा विधायक किशुन दास सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं. रामगढ़ जिला के पटेल चौके पास एक टेलर ने उनकी वाहन को पीछे से टक्कर मारी. इससे विधायक का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि विधायक और गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं लगी है. वहीं, टक्कर मारने के बाद टेलर सड़क किनारे फंस गया.

क्या है मामला

बताया गया कि गुरुवार की सुबह 9.15 बजे के करीब रांची से सिमरिया लौटने के क्रम में भाजपा विधायक किशुन दास की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. रामगढ़ जिला के पटेल चौक के निकट शक्ति फ्यूल्स के सामने एक असंतुलित ट्रेलर वाहन ने विधायक की फॉर्च्यूनर कार (JH 01 DX 5555) को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद ट्रेलर बगल में बन रहे सड़क पर फंस गया. इस दुर्घटना में जहां विधायक का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं विधायक और गाड़ी में सवार किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. इस संबंध में विधायक किशुन दास ने बताया कि गाड़ी में सवार हम सभी छह लोग सुरक्षित हैं. किसी को कोई चोट नहीं लगी है. उनके वाहन में चार बॉडीगार्ड के साथ विधायक और ड्राइवर मौजूद थे. कहा कि शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं.

Also Read: 28 युवकों की गिरफ्तारी से कोडरमा में भड़का आक्रोश, पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप

सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता

विधायक के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार पहुंचे. साथ ही सूचना मिलने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता, खिरोधर महतो, रणंजय कुमार कुंटू, अंकित कुमार सिंह, शक्ति फ्यूल्स के मालिक विष्णु पोद्दार आदि पहुंचकर विधायक का हाल चाल जाना. इसके बाद विधायक श्री दास दूसरे वाहन से सिमरिया रवाना हो गये.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version