जेपी नड्डा के नाम पर फोन कर बनगांव के भाजपा विधायक से 2.20 लाख की धोखाधड़ी, गुजरात से दो जालसाज गिरफ्तार
जांच में जुटी बनगांव साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लंबे समय तक जांच पड़ताल के बाद सात महीने बाद गुजरात के मोरबी से जालसाजों को दबोचा.पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों को यहां लाकर पुलिस हिरासत में लिया गया है.
पश्चिम बंगाल के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda) के नाम पर फोन कर उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव उत्तर के भाजपा विधायक से 2.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में गुजरात के मोरबी से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों के नाम सोनू सिंह और अर्जुन प्रजापति है. उनके पास से कई दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बनगांव लाया गया. पुलिस के मुताबिक, घटना गत 20 मार्च की है. भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करनेवाले ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सहायक बताया. उसने कहा कि राजस्थान में भाजपा के एक कार्यक्रम के लिए ढाई लाख रुपये भेजने होंगे.
फिर जालसाज ने किस अकाउंट पर पैसे भेजने के इसका डिटेल बैंक खाते की जानकारी भी भेज दी. भाजपा विधायक बिना सोंचे समझे तुरंत विलंब नहीं करते हुए रुपये भेज दिये. फिर जब उन्होंने इसकी जानकारी प्रदेश भाजपा नेताओं को दी, तो सभी दंग रह गये. इसके बाद ही प्रदेश भाजपा की ओर से खोज खबर ली गयी क्योंकि पार्टी की ओर से फोन कर इस कदर पैसे लेने का कोई नियम ही नहीं है, इस आधार पर ही प्रदेश भाजपा नेताओं को शक हुआ. जब प्रदेश भाजपा कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय में फोन कर जानकारी ली गयी, तब मामले का खुलासा हुआ कि यह कोई जालसाज का काम है.
फिर विधायक ने खुद को ठगा महसूस कर गत 13 अप्रैल को बनगांव साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. जांच में जुटी बनगांव साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लंबे समय तक जांच पड़ताल के बाद सात महीने बाद गुजरात के मोरबी से जालसाजों को दबोचा.पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों को यहां लाकर पुलिस हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है उन लोगों ने इस तरह से कितने लोगों से ठगी किये है. इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है.
Also Read: West Bengal Breaking News : पी आर एस ओबेरॉय की उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी थीं : ममता बनर्जी