बंगाल में महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर भाजपा विधायकों का विधानसभा में हंगामा

भाजपा विधायकों का कहना है कि बंगाल में महिलाओं पर लगातार हिंसा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री चुप क्यों बैठी है. आखिर मालदा में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर चर्चा क्यों नहीं.

By Shinki Singh | July 26, 2023 11:53 AM

पश्चिम बंगाल के विधानसभा में भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया. भाजपा विधायकों ने विधानसभा में अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया और नारे लगाए. भाजपा विधायकों का कहना है कि बंगाल में महिलाओं पर लगातार हिंसा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री चुप क्यों बैठी है. भाजपा नेता व विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि अगर मणिपुर हिंसा पर बात हो सकती है तो मालदा में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर बात क्यों नहीं हो सकती है. हम मणिपुर हिंसा पर भी चर्चा करने के लिये तैयार है लेकिन बंगाल में महिला हिंसा पर बात करने के लिये कोई तैयार नहीं है. हमारा प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.

आखिर मालदा में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर चर्चा क्यों नहीं.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि हमने विधानसभा में दो आदिवासी महिला को मालदा में पीटे जाने और महिलाओं के अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की लेकिन हमें इसकी इजाजत नहीं मिली. जिसे लेकर हमने विरोध प्रदर्शन किया. हम मणिपुर की घटना को भी गलत ठहरा रहें हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की बेटियों की भी बात की जाए़. बंगाल में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है इस पर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ध्यान देने की जरुरत है.

भाजपा  ने विधानसभा में पेश किया स्थगन प्रस्ताव

भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. वहीं कुछ दिन पहले ही भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि बंगाल में एक महिला पर खूब अत्याचार किया गया, पर उस मामले का कोई वीडियो नहीं है, उसका कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ, कोई उसका वीडियो नहीं बना पाया क्योंकि वहां सब गन लेकर काउंटिंग रूम में पहुंच गए थे. सब बंदूक और बम लेकर गए और महिला के सिर पर बंदूक लगाकर उसको सामने खड़ा करके नग्न किया, उस पर अत्याचार किया. उसपर कोई कुछ नहीं कहेगा क्या ? उस पर हम कुछ नहीं कहेंगे क्या ? बीजेपी सांसद ने कहा कालियागंज में एक दलित महिला को मौत के घाट उतार दिया गया. उसको पुलिस खींचते हुए लेकर जा रही है, इसकी भी वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो जब वायरल होगा तब हम बात करेंगे? फिलहाल हम रैली में व्यस्त रहते है ऐसा कहना है लॉकेट चटर्जी का.

नौशाद सिद्दीकी ने विधानसभा में पेश किया निंदा प्रस्ताव

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने पंचायत चुनाव में हिंसा के साथ ही बर्बरता और आईएसएफ नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पेश किया.उनका कहना है कि चर्चा से ही समस्या का समाधान किया जा सकता है.

Also Read: बंगाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला : ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी-कांग्रेस का हल्ला बोल अब सोमवार को सदन में उपस्थित रहेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब सोमवार को विधानसभा में उपस्थित रहेंगी. आमतौर पर मुख्यमंत्री विधानसभा के किसी भी सत्र में सप्ताह के आखिर दिन यानी शुक्रवार को उपस्थित रहती हैं. पर अब सीएम सप्ताह के अंतिम दिन नहीं, बल्कि सप्ताह के प्रथम दिन यानी सोमवार को हाजिर होंगी. विधानसभा ने मॉनसून सत्र की बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. विधानसभा सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के विधानसभा आने के लिए आमतौर पर सप्ताह का एक दिन निर्धारित होता है. यानी शुक्रवार. इसके अलावा, मुख्यमंत्री आवश्यकतानुसार विधानसभा के विभिन्न सत्रों और समय-समय पर उपस्थित रहती हैं. लेकिन, अब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विशेष जरूरतों को छोड़ कर निर्धारित दिन शुक्रवार की बजाय सोमवार को विधानसभा में उपस्थित रहेंगी. गौरतलब है कि 24 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है. तय कार्यक्रम के मुताबिक सत्र शुरू होने से पहले सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक हुई थी. हालांकि, उस बैठक में भाजपा और आइएसएफ का कोई भी विधायक मौजूद नहीं था.

Also Read: ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष , लगता है पीएम काे I-N-D-I-A नाम बेहद पसंद है

Next Article

Exit mobile version