WB News : विधान सभा में भाजपा के विधायकों ने निकाला शुद्धिकरण अभियान, अंबेडकर मूर्ति की गंगाजल से की सफाई
विधानसभा सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब से विधानसभा परिसर में कोई भी धरना कार्यक्रम, प्रदर्शन या बैठक, जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकेगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu adhikari) ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठकर धरना दिया था उसे आज भाजपा ने गंगाजल से शुद्ध किया.शुभेंदु अधिकारी ने अपने विधायकों के साथ गंगाजल सेअंबेडकर मूर्ति की भी सफाई की.गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा जारी था. तृणमूल विधायक व मंत्री विधानसभा परिसर में आंबेडकर की मूर्ति के सामने धरने पर बैठे थे. थाली बजाकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे थे. चोर-चोर का नारा लगा रहे थे. ऐसे में आज भाजपा ने शुद्धिकरण अभियान चलाया.
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/pMpTzHL8Mu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
स्पीकर बिमान बनर्जी ने विधानसभा परिसर में सभी धरना प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है. शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब से विधानसभा परिसर में कोई भी धरना कार्यक्रम, प्रदर्शन या बैठक, जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकेगा. स्पीकर ने पिछले दो दिनों में विधानसभा परिसर में हुई घटना का जिक्र करते हुए इस फैसले की घोषणा की. हालांकि, अगर विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देते हैं, तो ऐसा किया जा सकता है. सत्र में बिमान ने यह भी जानकारी दी.
Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी ने किया कटाक्ष, बंगाल से भ्रष्टाचारी तृणमूल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा शुभेंदु का दावा विरोध को रोकने के लिए की गई ऐसी घोषणाविपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि स्पीकर ने बीजेपी विधायकों के विरोध को रोकने के लिए ऐसी घोषणा की है. वरिष्ठ भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी इस घोषणा को आपातकाल की स्थिति मानते हैं. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तीन दिनों तक केंद्रीय वंचित रखने की मांग को लेकर तृणमूल परिषद ने विधानसभा में अंबेडकर प्रतिमा के नीचे धरना दिया. बुधवार और गुरुवार को विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर भाजपा विधायकों ने तृणमूल के धरने पर जवाबी कार्यक्रम किया.
Also Read: BGBS 2023 : ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, बंगाल के नए ब्रांड एंबेसडर बने सौरभ गांगुली