12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Budget: बीजेपी विधायकों ने मुंह पर क्यों बांधा 500 रुपये का नोट?

भाजपा के इस आदिवासी नेता ने कहा कि विद्यार्थियों ने एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) और टीईटी की परीक्षाएं पास कर ली हैं. फिर भी वे बेरोजगार हैं. सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन उन पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है.

West Bengal Budget: पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को ममता बनर्जी की सरकार ने वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों ने अपने मुंह पर 500 रुपये के नोट बांध रखे थे. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा के नेताओं ने मास्क पहन रखा था. उसके ऊपर 500 रुपये के नोट चिपका रखे थे. भाजपा विधायकों ने कहा पश्चिम बंगाल में जारी भ्रष्टाचार और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए उन्होंने ऐसा किया.

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पेश किया बंगाल का बजट

पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य मनोज तिग्गा ने कहा कि वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आज 3.39 लाख करोड़ रुपये का सदन में जो बजट पेश किया, उसमें सरकारी वादों को पूरा नहीं किया गया. भाजपा के इस आदिवासी नेता ने कहा कि विद्यार्थियों ने एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) और टीईटी की परीक्षाएं पास कर ली हैं. फिर भी वे बेरोजगार हैं. सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन उन पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है.

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट हो रहे हैं, बिजनेस बंगाल नहीं आ रहा : तिग्गा

श्री तिग्गा ने ममता बनर्जी सरकार की नीतियों पर भी हमला बोला. कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट लगातार हो रहे हैं. लेकिन, कोई भी बिजनेस बंगाल में नहीं आ रहा है. यहां तक कि पश्चिम बंगाल सरकार के पास भी विकास की कोई बड़ी योजना नहीं है. विकास का कोई रोडमैप तृणमूल कांग्रेस की सरकार के पास नहीं है. इसलिए राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है.

Also Read: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने का किया ऐलान

पैसे से जनता का मुंह बंद कर देना चाहती है ममता बनर्जी की सरकार

भाजपा नेता मनोज तिग्गा ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार के पास लोगों को चुप कराने का एकमात्र उपाय है, पैसा. हम इस सरकार की इसी नीति का विरोध कर रहे हैं. जनता की आवाज को सिर्फ पैसे देकर नहीं दबाया जा सकता. उन्हें रोजगार चाहिए. योजनाओं में हिस्सेदारी चाहिए. लेकिन, इस सरकार के पास उनके लिए सिवाय पैसा के कुछ नहीं है.

Also Read: West Bengal Budget: वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पेश किया 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें