कितने बिगड़ेंगे बोल: अब बीजेपी एमएलसी की फिसली जुबान, अखिलेश को बताया औरंगजेब का वंशज
आगरा में पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा में बीजेपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व यात्रा के प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र प्रताप ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव को रावण और औरंगजेब की उपाधि दे डाली.
UP Election 2022: मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई जन विश्वास यात्रा मंगलवार देर शाम को आगरा के खंदौली में प्रवेश किया. रात को यहीं ठहराव किया गया. सुबह से यह यात्रा शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए निकल पड़ी. ऐसे में यात्रा में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ दी. यात्रा प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र प्रताप ने जहां अखिलेश यादव को औरंगजेब का वंशज बताया, वहीं कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अखिलेश के परिवर्तन रथ को अधर्मी रावण का रथ बताया.
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवर्तन रथ यात्रा प्रदेश में चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी जन विश्वास यात्रा का दूसरा पड़ाव शुरू कर दिया है. 19 दिसंबर को मथुरा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद मंगलवार देर शाम को यात्रा ने आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र से प्रवेश किया और टेढ़ी बगिया, रामबाग, वाटर वर्क्स व भगवान टॉकीज होते हुए शहर में घूमी.
Also Read: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में
मंगलवार रात को यात्रा का पड़ाव आगरा में ही रहा, जिसके बाद बुधवार सुबह से यह यात्रा फिर से शुरू हो गई और आगरा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जन विश्वास यात्रा निकाली गई. इस दौरान यात्रा के प्रभारी मानवेंद्र प्रताप और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी चौधरी व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी यात्रा के साथ मौजूद रहे.
Also Read: रायबरेली: अखिलेश यादव की विजय यात्रा, पहले हनुमान जी की शरण में गए SP चीफ, फिर योगी सरकार को घेरा
पिता को कैद कर सत्ता पर काबिज हुए अखिलेश
भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा में प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र प्रताप से जब पूछा गया कि अखिलेश यादव द्वारा विजय रथ निकाला जा रहा है तो उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से कर डाली. उनका कहना था कि अखिलेश यादव औरंगजेब के वंशज हैं. जिस तरह से औरंगजेब ने सत्ता के लिए अपने पिता को कैद किया था. ठीक उसी तरह से अखिलेश ने भी अपने पिता मुलायम सिंह को कैद किया और सत्ता पर काबिज हो गए हैं.
अखिलेश का रथ रावण का रथ है
वहीं, दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि महाभारत में दो तरह के रथ थे. एक पर भगवान श्री कृष्ण विराजमान थे तो वहीं दूसरे पर अधर्मी कौरव विराजमान थे. सतयुग में भगवान श्री राम के पास भी रथ था और रावण के पास भी एक रथ था. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जो रथ यात्रा निकाल रहे हैं, वह अखिलेश का नहीं, बल्कि रावण का रथ है.
Also Read: सपा नेताओं पर IT छापे के बाद मुलायम के गढ़ मैनपुरी में गरजे अखिलेश यादव, कहा- ‘जो डर गया सो मर गया’
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा